Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण सिंह ग्रोवर से शादी के बाद बिपाशा बसु इस लुक में आईं नजर

    करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी के बाद बिपाशा बसु ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, वो नई-नवेली दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं। साथ ही सभी के प्यार व शुभकामनाओं के लिए खूबसूरत अंदाज में शुक्रिया अदा किया है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Wed, 04 May 2016 08:16 AM (IST)

    नई दिल्ली (जेएनएन)। शादी के बाद अब बिपाशा बसु मिसेज ग्रोवर बन चुकी हैं और मांग में सिंदूर व माथे पर बिंदी लगाए उन्होंने कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। बिपाशा को देखकर साफ लग रहा है जैसे अभी-अभी शादी हुई है। 30 अप्रैल को करण सिंह ग्रोवर से शादी के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें की हैं, जो आपके सामने रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां देखें बिपाशा और करण की शादी की तस्वीरें

    Thank you all media people, fans , well wishers , film fraternity... For the love and beautiful wishes throughout my entire journey from Miss to Mrs. Keep the love coming always. Love you all❤️

    A photo posted by bipashabasu (@bipashabasu) on

    बिपाशा के साथ ही इस एक्ट्रेस ने भी कर ली शादी

    बिपाशा ने तस्वीरें पोस्ट करने के साथ ही अपने फैंस, शुभचिंतकों, बॉलीवुड सितारों और मीडिया का प्यार व शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया है। बिपाशा ने लिखा है, ''Thank you all media people, fans, well wishers, film fraternity...For the love and beautiful wishes throughout my entire journey from Miss to Mrs. Keep the love coming always. Love you all.''

    So the best friends cute gifts are being used ❤️ And the Mr. Has been put to work, has to take pictures:) He he he.

    A photo posted by bipashabasu (@bipashabasu) on

    बिपाशा और करण मुंबई के एक होटल में बंगाली रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधे और उसी दिन दोनों का वेडिंग रिसेप्शन भी था, जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन से लेकर ऐश्वर्या राय, प्रीति जिंटा, तब्बू जैसे कई जानेमाने सितारों ने हिस्सा लिया। बिपाशा ने यह एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें कार पर एक लहराते फ्लैग पर 'जस्ट मैरिड' लिखा नजर आ रहा है।

    वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

    My friends and sisters are too adorable! Roaming around the city with JUST MARRIED sign ❤️🙈

    A video posted by bipashabasu (@bipashabasu) on

    'कुमकुम भाग्य' की इस एक्ट्रेस ने भी ब्वॉयफ्रेंड के साथ कर ली शादी