Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कुमकुम भाग्य' की इस एक्ट्रेस ने भी ब्वॉयफ्रेंड के साथ कर ली शादी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 03 May 2016 04:32 PM (IST)

    बिपाशा बसु, मिहिका वर्मा के साथ ही 'कुमकुम भाग्य' की आलिया यानि शिखा सिंह ने भी शादी कर ली है। वो पिछले चार साल से करण शाह को डेट कर रही थीं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चूंकि शादियों का मौसम है ताे फिल्म और टीवी के सितारे भी इस मामले में पीछे नहीं है। बिपाशा बसु और मिहिका वर्मा के साथ ही शिखा सिंह भी शादी के बंधन में बंध गई हैं, जो टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' की आलिया के रूप में घर-घर मशहूर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिपाशा के साथ ही इस एक्ट्रेस ने भी गुपचुप तरीके से कर ली शादी

    एक मई को शिखा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड करण शाह से शादी कर ली, जिन्हें वो पिछले चार साल से डेट कर रही थीं। करण पेशे से पायलट हैं। शिखा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

    शादी के बाद बिपाशा ने किया मजाक, सलमान ने पति पर ले ली चुटकी

    A photo posted by Shikha singh (@shikha_singh7) on

    'कुमकुम भाग्य' के अलावा शिखा 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'मेरी डोली तेरे अंगना', 'न आना इस देश लाडो', 'फुलवा', 'ससुराल सिमर का' और 'महाभारत' जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। 'कुमकुम भाग्य' में शिखा का नेगेटिव रोल है। उनकी शादी में टीवी के कई जानेमाने सितारों ने शिरकत की।

    देखिए बिपाशा-करण के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे कौन-कौन सितारे