Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्तों के साथ नाइट आउट करतीं सोनाक्षी सिन्हा कैमरे में हुईं कैद

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 26 Feb 2016 04:50 PM (IST)

    लगता है बॉलीवुड 'दबंग' एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों आराम फरमाने और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने में व्यस्त हैं।

    Hero Image

    मुंबई। लगता है बॉलीवुड 'दबंग' एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों आराम फरमाने और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने में व्यस्त हैं। ऐसा नहीं है कि उनके पास फिल्में नहीं हैं, मगर शूटिंग ही रुकी हुई है तो फिर वो करें भी तो क्या करें। दरअसल, हाल ही में सोनाक्षी अपने दोस्तों के साथ यहां जुहू में नाइट आउट करती नजर आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल की सलाखों के पीछे शायर बने संजय दत्त, पैसों की कद्र करना भी सीखे

    नाइट आउट के दौरान फोटोग्राफरों की नजर उन पर पड़ गईं और वो कैमरे में कैद हो गईं। सोनाक्षी हाथ हिलाकर अभिवादन करती भी दिखीं। आपको बता दें कि सोनाक्षी इन दिनों दो फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। एक 'फोर्स 2' और दूसरी 'अकीरा'। 'फोर्स 2' में सोनाक्षी, जॉन अब्राहम के अपोजिट नजर आएंगी, जबकि 'अकीरा' ए आर मुरगनदास की फिल्म है।

    जिया खान आत्महत्या मामले में सूरज पंचोली को कोर्ट से मिली राहत

    सोनाक्षी पहली बार एक साथ दो फिल्मों में एक्शन करती दिखेंगी। दरअसल, दोनों ही फिल्में एक्शन जोनर की हैं। ऐसे में सोनाक्षी के फैन्स उन्हें एक नए अवतार में देख सकेंगे। सोनाक्षी इसके अलावा एक बायोपिक को लेकर भी सुर्खियों में हैं। हालांकि यह कब शुरू होगी, यह तय नहीं हो पाया है। इसमें वो दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का किरदार निभाती नजर आएंगी। ।