Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ने लटकाई 'प्रेम रतन धन पायो'

    सलमान खान बॉलीवुड में अपनी शर्तों पर काम करते हैं। अभिनेता की मनमर्जी का खामियाजा इस बार फिल्म निर्देशक सूरज बडज़ात्या को भुगतना पड़ा है।

    By SumanEdited By: Updated: Wed, 15 Oct 2014 09:02 AM (IST)

    मुंबई। सलमान खान बॉलीवुड में अपनी शर्तों पर काम करते हैं। अभिनेता की मनमर्जी का खामियाजा इस बार फिल्म निर्देशक सूरज बडज़ात्या को भुगतना पड़ा है।

    खबर है कि सलमान ने सूरज की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग बीच में ही रोककर फिल्मकार कबीर खान की नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। 'मैंने प्यार किया' और 'हम आपके हैं कौन' जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके सूरज बडज़ात्या फिलहाल उनकी डेट्स का इंतजार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबरों के मुताबिक, कबीर को सर्दियों के मौसम में दिल्ली में फिल्म की शूटिंग पूरी करनी है। ऐसे में सलमान को अपना पूरा शेड्यूल फिर से बदलना पड़ा। वहीं सूरज अपनी फिल्म की शूटिंग एकबार में ही पूरी करना चाहते हैं इसलिए वो अभिनेता की डेट्स की इंतजार में हैं।

    पढ़ेंः हिट एंड रन केसः गवाह का दावा - 'सलमान खान चला रहे थे गाड़ी'

    पढ़ेंः सलमान की बहन बनेगी सुखराम की पौत्रवधु