Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिट एंड रन केस: गवाह का दावा-'सलमान खान चला रहे थे गाड़ी'

    2002 के मशहूर हिट एंड रन केस में एक अहम गवाह ने सलमान खान के खिलाफ गवाही देकर उनकी मुसीबत बढ़ा दी। जेडब्‍लू मैरियट के

    By rohitEdited By: Updated: Thu, 09 Oct 2014 02:51 PM (IST)

    मुंबई। 2002 के मशहूर हिट एंड रन केस में एक अहम गवाह ने सलमान खान के खिलाफ गवाही देकर उनकी मुसीबत बढ़ा दी। जेडब्‍लू मैरियट के पार्किंग असिस्टेंट ने गवाही के दौरान कहा कि होटल से निकलते हुए ड्राइविंग सीट पर सलमान खान ही बैठे हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गवाह ने अदालत में यह भी बताया सलमान ने उसे बतौर टिप 500 रुपए दिए थे। उसके मुताबिक गाड़ी में सलमान के साथ उनके तीन दोस्त भी थे।

    आपको याद दिला दें कि 28 सितंबर, 2002 को सलमान खान ने कथित तौर पर बांद्रा में फुटपाथ पर सो रहे लोगों के ऊपर अपनी गाड़ी चढ़ा दी थी, जिसमें एक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए थे।

    पढ़ें: इस मशहूर राजनेता की पौत्रवधू बनेगी सलमान की बहन

    पढ़ें: खुल गई पोल, नकली हैं सलमान के सिक्‍स पैक एब्‍स