Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ने सबके सामने रहमान को ये क्या कह दिया!

    By Edited By:
    Updated: Sun, 02 Mar 2014 01:36 PM (IST)

    ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार ए आर रहमान और कपिल सिब्बल की साझेदारी में बने म्यूजिक एलबम 'रौनक' को लॉन्च करते हुए सलमान खान ने रहमान के लिए कुछ ऐसा कह दिया कि बहुत सारे लोग हैरान हो गए।

    मुंबई। ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार ए आर रहमान और कपिल सिब्बल की साझेदारी में बने म्यूजिक एलबम 'रौनक' को लॉन्च करते हुए सलमान खान ने रहमान के लिए कुछ ऐसा कह दिया कि बहुत सारे लोग हैरान हो गए।

    पढ़ें : एक बच्चे ने बंद करा दी रहमान की रिकार्डिग

    सलमान खान ने एलबम की लॉन्चिंग पर कहा, ए आर रहमान तो 'औसत' हैं, लेकिन कपिल सिब्बल शानदार हैं।' उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल ने इतने शानदार बोल लिखे हैं कि तारीफ के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं। आपको बता दें कि रौनक के गीत केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने लिखे हैं। ये एलबम रहमान और कपिल सिब्बल की साझेदारी में तैयार हुआ है। इस एलबम में सात गाने हैं। ये गाने लता मंगेशकर और श्रेया घोषाल जैसे मशहूर सिंगरों ने ने गाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : फिल्मों से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

    सलमान ने सबका शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस समारोह का हिस्सा बनना उनके लिए सम्मान की बात है। सलमान ने रहमान को औसत बताकर एक नई बहस को जन्म दिया है। देखते हैं सलमान की इस बात पर इंडस्ट्री की तरफ से कैसी प्रतिक्रिया आती है। वैसे सलमान रहमान के साथ 'युवराज' फिल्म में काम कर चुके हैं।