ये क्या! एक बच्चे ने बंद करा दी एआर रहमान की रिकॉर्डिग
ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान अपनी नई एलबम की रिकॉर्डिग कर रहे थे कि तभी एक बच्चा आया और उसने उनकी रिकॉर्डिग बंदा करा दी।
मुंबई। ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान अपनी नई एलबम की रिकॉर्डिग कर रहे थे कि तभी एक बच्चा आया और उसने उनकी रिकॉर्डिग बंदा करा दी।
रहमान को क्यों छोड़ना पड़ा था स्कूल, यहां क्लिक करके जानिए
अब आप सोच रहे होंगे कि रहमान के साथ यह हिमाकत कौन कर सकता है। आप अपने दिमाग पर ज्यादा जोर मत डालिए, हम आपको बता देते हैं कि यह हिमाकत किसी और ने नहीं, बल्कि खुद रहमान के बेटे अमीन ने की।
रहमान की अंजानी बातें जानने के लिए सिर्फ एक क्लिक करें
बकौल रहमान, 'मैं अपनी नई एलबम रौनक के लिए संगीत तैयार कर रहा था। तभी एक लड़का पीछे से आया और मेरे साथियों को काम बंद करने को कहा। मैंने पीछे मुड़कर देखा तो हैरान रह गया। वह अमीन था। उसने कहा कि मुझे कम से कम सात घंटे की नींद लेना चाहिए। अमीन ने मुझे भी काम बंद करके आराम करने को कहा। इसके बाद मैंने सारा काम बंद कर दिया। मेरे साथियों ने सभी कंप्यूटर बंद कर दिए।'
बॉलीवुड की सभी मसालेदार और एक्सक्लूसिव खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर रहमान ने लिखा, 'मैं हैरान था। वहां अमीन खड़ा था। उसने महज दस मिनट में मुझे काम बंद करने के लिए मना लिया। मैंने उसे वादा किया कि मैं आगे से पूरी नींद लूंगा। मुझे विश्वास नहीं हो रहा, अमीन अब बड़ा हो गया है।'
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।