Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान की 'मुन्‍नी' ने भी 'प्रेम रतन धन पायो' पर लगाए ठुमके, देखें वीडियो

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 08 Nov 2015 05:33 PM (IST)

    सलमान खान की फिल्‍म 'प्रेम रतन धन पायो' का टाइटल सॉन्‍ग लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है। इस सॉन्‍ग पर कई लोग ठुमके लगाते हुए नजर आ चुके हैं। इस मामले में बॉलीवुड सितारे भी किसी से पीछे नहीं रहे हैं। श्रीदेवी, शिल्‍पा शेट्टी, जैकलीन फर्नांडिस, अमृता अरोड़ा,

    नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का टाइटल सॉन्ग लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है। इस सॉन्ग पर कई लोग ठुमके लगाते हुए नजर आ चुके हैं। इस मामले में बॉलीवुड सितारे भी किसी से पीछे नहीं रहे हैं। श्रीदेवी, शिल्पा शेट्टी, जैकलीन फर्नांडिस, अमृता अरोड़ा, अरबाज खान जैसे कई सितारों का डबस्मैश वीडियो सामने आ चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हैप्पी भाग जाएगी' के सेट पर डायना और अली इस मुश्किल में फंसे

    अब इस लिस्ट में 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी यानी हषार्ली मल्होत्रा का नाम भी जुड़ गया है। जी हां, खुद सलमान खान ने 'प्रेम रतन धन पायो' के टाइटल सॉन्ग पर ठुमके लगाती अपनी इस मुन्नी का डबस्मैश वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'सो स्वीट मुन्नी'। इसमें हर्षाली सफेद और गुलाबी रंग के लहंगे में बहुत ही प्यारी लग रही है और बहुत ही खूबसूरती से थिरकती भी नजर आ रही है।

    इससे पहले सलमान खान अपनी मां हेलन के साथ वहीदा रहमान का भी इस सॉन्ग पर डबस्मैश वीडियो शेयर किया था। आपको बता दें कि उनकी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' 12 नवंबर को रिलीज होने वाली है। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट सोनम कपूर नजर आएंगी।