आदित्य चोपड़ा के साथ मनाई रानी मुखर्जी ने दिवाली
अपने संबंधों पर हमेशा चुप्पी साधने वाले आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने इस बार की दिवाली एक साथ चोपड़ा बंगले पर मनाई। इस मौके पर रानी अपने माता-पिता कृष्णा और राम मुखर्जी, भाभी ज्योति और उनके दोनों ब'चों मायशा और वियान के साथ देखी गईं। इसके साथ ही उनकी अ'छी सहेली वैभवी मर्चेट भी वहां दिवाली के जश्न में रानी के साथ शामिल थीं।
मुंबई। अपने संबंधों पर हमेशा चुप्पी साधने वाले आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने इस बार की दिवाली एक साथ चोपड़ा बंगले पर मनाई। इस मौके पर रानी अपने माता-पिता कृष्णा और राम मुखर्जी, भाभी ज्योति और उनके दोनों बच्चों मायशा और वियान के साथ देखी गईं। इसके साथ ही उनकी अच्छी सहेली वैभवी मर्चेट भी वहां दिवाली के जश्न में रानी के साथ शामिल थीं।
ऐसे खुली रानी और आदि की सगाई की पोल
सूत्र बताते हैं कि होने वाली बहूरानी के माता पिता आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा के साथ ही दिखाई दिए। इस मौके पर केवल उदय चोपड़ा ही अमेरिका में होने के कारण इस जश्न में शामिल नहीं थे।
आदित्य की फिल्म में लेडी दबंग बनेगी रानी
सूत्र ये भी बताते हैं कि रानी हमेशा ही चोपड़ा परिवार के सभी समारोह में हिस्सा लेती हैं। उन्होंने इस मौके पर आदि और वैभवी के साथ पटाखे भी छोड़े और सभी मेहमानों का उन्होंने खुद स्वागत किया। इससे पहले उन्होंने पामेला चोपड़ा के बर्थडे पार्टी की भी सारी जिम्मेदारी खुद संभाली थी।
रानी और आदि के उनके रिश्ते को लेकर हमेशा चुप रहने से कोई न कोई अटकलें लगती रहती हैं। इन दोनों ने आज तक अपने रिश्ते को खुले रूप से स्वीकार नहीं किया है पर रानी चोपड़ा परिवार के हर फंक्शन का हिस्सा जरूर होती हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।