Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्य की फिल्म में 'लेडी दबंग' बनेंगी रानी

    By Edited By:
    Updated: Wed, 10 Apr 2013 05:10 PM (IST)

    मुंबई। रानी मुखर्जी एक बेहतरीन अदाकारा हैं। रानी ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। अपने करियर में रानी ने अलग-अलग तरह के रोल निभाए हैं। अब रानी यश राज फिल्म की अगली फिल्म मर्दानी में एक पुलिस अधिकारी का रोल निभाएंगी। इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार करेंगे।

    Hero Image

    मुंबई। रानी मुखर्जी एक बेहतरीन अदाकारा हैं। रानी ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। अपने करियर में रानी ने अलग-अलग तरह के रोल निभाए हैं। अब रानी यश राज फिल्म की अगली फिल्म मर्दानी में एक पुलिस अधिकारी का रोल निभाएंगी। इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देसी अंदाज वाली यह फिल्म यशराज फिल्म्स के अब तक के सबसे बोल्ड विषयों में से होगी और इसमें प्रदीप सरकार की फिल्ममेकिंग का एकदम जुदा अंदाज नजर आएगा। इस फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है।

    हालांकि प्रदीप सरकार की फेवरिट एक्ट्रेस विद्या बालन है तो इस बार रानी को क्यों चुना गया। प्रदीप सरकार ने कहा कि हां यह सही है कि विद्या मेरी फेवरिट हीरोइन हैं पर रानी भी मुझे बहुत पसंद है। गौरतलब है कि इससे पहले रानी ने प्रदीप के साथ लागा चुनरी में दाग में काम किया था। फिल्म साल के आखिर में फ्लोर पर जाएगी और 2014 में रिलीज होगी। रानी का यह नया अंदाज वाकई दिलचस्प होगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर