फरवरी में होगी रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा की शादी?
आखिरकार इस प्यार के रिश्ते पर भी जल्द ही मुहर लगने वाली है। जी हां हम बात कर रहे हैं अपने रिश्ते को लेकर हमेशा चुप्पी साधने वाली बंगाली बाला रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की। चर्चा है कि दोनों ने सगाई कर ली है और फरवरी तक दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
मुंबई। आखिरकार इस प्यार के रिश्ते पर भी जल्द ही मुहर लगने वाली है। जी हां हम बात कर रहे हैं अपने रिश्ते को लेकर हमेशा चुप्पी साधने वाली बंगाली बाला रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की। चर्चा है कि दोनों ने सगाई कर ली है और फरवरी तक दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
पढ़ें : आदित्य चोपड़ा के साथ मनाई रानी मुखर्जी ने दीवाली
इस बात पर तब ज्यादा यकीन हुआ, जब डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ट्वीट किया कि जल्द ही बॉलीवुड की एक बड़ी शादी का इंतजार है। जी हां सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि हजारों लोगों को इस शादी का बेसब्री से इंतजार है। इतने सालों से दोनों की प्यार की बातें मीडिया की सुर्खियां बनी हुईं हैं।
सूत्रों ने बताया कि शादी की तैयारियां तो शुरू हो गई हैं और सर्दियां खत्म होते होते शादी की तारीख भी तय हो जाएगी। दोनों के परिवार अपने-अपने रीति-रिवाजों से शादी करना चाहते हैं इसलिए शादी पंजाबी और बंगाली दोनों स्टाइल में होगी। रानी का परिवार जल्दबाजी में ये शादी नहीं करना चाहता है। वे चाहते हैं कि पूरे रीति-रिवाजों से ये शादी हो।
गौरतलब है कि रानी और आदित्य कई सालों से एक-दूसरे से जुड़े हैं लेकिन हमेशा ही दोनों ने इस बात को मानने से इन्कार किया है। दोनों ने हाल ही में दीवाली भी साथ ही मनाई है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।