Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंतजार कीजिए, 'हेट स्‍टोरी 4' भी है आने वाली

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 06 Dec 2015 11:38 AM (IST)

    इस शुक्रवार रिलीज हुई 'हेट स्‍टोरी' सीरीज की तीसरी फिल्‍म आश्‍चर्यजनक रूप से बॉक्‍स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। इसकी स्‍टार कास्‍ट को देखते हुए इसकी उम्‍मीद नहीं थी। मगर इसने पहले ही दिन करीब 10 करोड़ की कमाई कर काफी अच्‍छी शुरुआत की है। वहीं इससे उत्‍साहित 'हेट

    नई दिल्ली। इस शुक्रवार रिलीज हुई 'हेट स्टोरी' सीरीज की तीसरी फिल्म आश्चर्यजनक रूप से बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। इसकी स्टार कास्ट को देखते हुए इसकी उम्मीद नहीं थी। मगर इसने पहले ही दिन करीब 10 करोड़ की कमाई कर काफी अच्छी शुरुआत की है। वहीं इससे उत्साहित 'हेट स्टोरी 3' के डायरेक्टर विशाल पंड्या ने 'हेट स्टोरी 4' भी लाने की घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पामेला की न्यू फोटो के साथ खत्म होगी इस मैगजीन की सालों पुरानी परंपरा

    जी हां, विशाल पंड्या के मुताबिक, इसके लिए पहले ही प्लानिंग शुरू हो चुकी है। यह फिल्म बनेगी और अगले साल के अंत में इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है। उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि ऑडियंस 'हेट स्टोरी 3' के सभी सीन या डायलॉग को पचा लें और इसके लिए उन्हें एक साल का समय लग सकता है। मतलब अभी 'हेट स्टोरी 4' की प्लानिंग हैं। फिलहाल विशाल पंड्या ने बताया कि वो अब प्रोड्यूसर भूषण कुमार के साथ एक और फिल्म करने वाले हैं और इसके बाद वो 'हेट स्टोरी 4' पर काम शुरू करेंगे।

    निकोल किडमैन को अच्छा लगता है भारत

    आपको बता दें कि 'हेट स्टोरी 3' में जरीन खान, डेजी शाह, करण सिंह ग्रोवर और शरमन जोशी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। सभी इस फिल्म में काफी बोल्ड किरदार में नजर आए हैं और जब से इस फिल्म का हॉट ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से यह फिल्म सुर्खियां बटोर रही थी और फाइनली इसका असर भी अब इसकी कमाई पर देखने को मिल रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner