Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos : सेक्सी फिगर में परिणीति चोपड़ा ने कराया हॉट फोटोशूट

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2016 11:03 AM (IST)

    परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में एफएचएम इंडिया मैगजीन के कवर पेज के लिए हॉट फोटोशूट कराया है और इसकी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर भी की हैं

    नई दिल्ली। इन दिनों हर किसी की जुबां पर परिणीति चोपड़ा के हॉट एंड सेक्सी फिगर के चर्चे हैं। वो काफी समय से बड़े पर्दे से गायब थीं और जब सामने आईं तो उनका स्लिम एंड फिट लुक देख सभी हैरान रह गए। खैर, परिणीति अब दो साल बाद फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' से वापसी करने जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान के कर्नल ससुर का निधन, पिता के बेहद करीब थीं गौरी

    हाल ही में उन्होंने एफएचएम इंडिया मैगजीन के कवर पेज के लिए हॉट फोटोशूट कराया है और इसकी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर भी की हैं, जिसमें उनका लुक और अंदाज दोनों ही काफी बोल्ड नजर आ रहा है।

    FHM :) @rosbelmonte @susanemmanuelhairstylist

    A photo posted by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

    नवोदित निर्देशक अक्षय रॉय की फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' में परिणीति उभरती गायिका की भूमिका में दिखेंगी।इसमें उनके अपोजिट आयुष्मान खुराना नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर परिणीति काफी उत्साहित हैं। व्हाइट ड्रेस में परिणीति का ये लुक भी काफी हॉट लग रहा है।

    Shot by the amazing @errikosandreou , I'm the FHM cover girl this March! @rosbelmonte @susanemmanuelhairstylist

    A photo posted by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

    कुछ दिनों पहले परिणीति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वो एक गाना गुनगुनाती नजर आई थीं। हो सकता है कि वो अपनी इस नई फिल्म की तैयारियों में जुटी हों। परिणीति आखिरी बार फिल्म 'किल दिल' में नजर आई थीं, जो बुरी तरह से फ्लॉप रही थी।

    आखिरकार 'बाहुबली 2' की रिलीज डेट का हो ही गया खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner