इंतजार खत्म, ये रही 'बाहुबली 2' की रिलीज डेट, खुलेगी कटप्पा की पोल
आखिरकार उस डेट का खुलासा हो ही गया, जब लोगों को अपने इस लाख टके के सवाल का जवाब मिल ही जाएगा कि क्यों कटप्पा ने बाहुबली को मार डाला।
नई दिल्ली। आखिरकार उस डेट का खुलासा हो ही गया, जब लोगों को अपने इस लाख टके के सवाल का जवाब मिल जाएगा कि कटप्पा ने क्यों बाहुबली को मार डाला। साल 2015 की सबसे बड़ी फिल्म 'बाहुबली : द बिगनिंग' का अंत यहीं हो जाता है और फिल्म दर्शकों के जेहन में यह सवाल छोड़ जाती है। खैर, इसका जवाब लेकर आ रही 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है।
शाहरुख खान के कर्नल ससुर का निधन, पिता के काफी करीब थीं गौरी
पहले 'बाहुबली' का दूसरा पार्ट इस साल ही आने वाला था, मगर बाद में इसे 2017 में रिलीज करने का फैसला किया गया और अब खबर है कि 'बाहुबली 2' को 14 अप्रैल, 2017 को रिलीज किया जाएगा। फिल्मों के जानकर तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह धमाकेदार खुलासा किया है।
Breaking News: #Baahubali2 release date finalized: 14 April 2017 [Good Friday]. SS Rajamouli directs. Expect a Hurricane at the BO.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2016
'बाहुबली' की रिलीज के दौरान ही बता दिया गया था कि यह फिल्म दो पार्ट में बनाई जाएगी। दर्शकों ने जब से पहला पार्ट देखा है, तब ही से उन्हें दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। वैसे यह इंतजार लंबा खिंचने वाला है, क्योंकि अभी तो 2016 ही चल रहा है। फिलहाल इस बात से तसल्ली कर सकते हैं कि रिलीज की तारीख तो तय हो गई। प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, रमैया कृष्णन के अभिनय से सजी इस ऐतिहासिक फिल्म को एसएस राजामौली ने निर्देशित किया था। वहीं इसकी कहानी विजेंद्र प्रसाद ने लिखी थी।
प्रियंका ने शुरू की पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग, सेट से शेयर की ये पहली तस्वीर
'बाहुबली' के दूसरे पार्ट को लेकर दर्शकों के उत्साह को एस एस राजमौली ने यह कहकर और बढ़ा दिया कि वो चाहते हैं कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी बनाया जाए। फिलहाल दूसरे पार्ट की शूटिंग चल रही है। हिंदी, तमिल, तेलुगू समेत कई भाषाओं में रिलीज 'बाहुबली' ने दुनियाभर में लोकप्रियता के साथ-साथ कमाई के मामले में भी कामयाबी का झंडा गाड़ा था। ऐसे में अब दूसरे पार्ट से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।