शाहरुख ने खोला राज, मन्नत से बगैर खाए क्यों लौट जाते हैं मेहमान
शाहरुख खान अपने घर आए मेहमान का खास ख्याल रखते हैं। उनकी हॉस्पिटैलिटी का क्या कहना। ये तो तय है कि आपको 'मन्नत' से भूखा नहीं आना पड़ेगा, लेकिन ये भी सच है कि खाने के लिए आपको काफी इंतजार भी करना पड़ेगा। मन्नत है ही इतना बड़ा कि एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर में खाना आते-आते काफी वक्त लग जाता है।
मुंबई। शाहरुख खान अपने घर आए मेहमान का खास ख्याल रखते हैं। उनकी हॉस्पिटैलिटी का क्या कहना। ये तो तय है कि आपको 'मन्नत' से भूखा नहीं आना पड़ेगा, लेकिन ये भी सच है कि खाने के लिए आपको काफी इंतजार भी करना पड़ेगा। मन्नत है ही इतना बड़ा कि एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर में खाना आते-आते काफी वक्त लग जाता है। इसी बात पर किंग खान ने फूड ट्रॉली का मजाक कर डाला।
किंग खान ने मजाक में कहा कि जब तक उनका खाना ग्राउंड फ्लोर से छठे माले तक आता है, कई बार मेहमान घर से चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप मन्नत दावत के लिए आ रहे हैं तो पहले से नोटिस जारी कर दीजिएगा। वरना आपका धैर्य रखना होगा।
पढ़ें : रणबीर ने शाहरुख से टकराव टालने के चक्कर में रितिक से लिया पंगा
गौरतलब है कि शाहरुख खान का घर छह मंजिल का है। ग्राउंड फ्लोर में खाना बनता है, क्योंकि वहां किचन है और छठी मंजिल पर परोसा जाता है। ऐसे में नीचे से उपर खाना आने में काफी वक्त लगता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।