किम कार्दशियां को प्रेग्नेंसी की झूठी खबरों से नहीं पड़ता फर्क
अमेरिका की मशहूर टीवी स्टार किम कार्दाशियां इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। उनकी प्रेग्नेंसी की झूठी खबरें आए दिन सुनने को मिल जाती हैं। हालांकि किम का कहना है कि वह अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों से परेशान नहीं होती हैं।
मुंबई। अमेरिका की मशहूर टीवी स्टार किम कार्दाशियां इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। उनकी प्रेग्नेंसी की झूठी खबरें आए दिन सुनने को मिल जाती हैं। हालांकि किम का कहना है कि वह अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों से परेशान नहीं होती हैं।
आजकल जबरदस्त प्रेशर में जी रहे हैं सैफ अली खान!
हाल ही में किम ने ट्वीट कर कहा, 'सच कहूं तो मुझे ऐसी अफवाहें पसंद हैं जिसमें कहा जाता है कि मैं अपनी प्रेग्नेंसी की बात छिपा रही हूं, क्योंकि मैं बहुत दुबली-पतली हूं। लेकिन अब पांच महीने हो चुके हैं और मैं इसे छिपा नहीं सकती।' बता दें कि इससे पहले भी कई बार किम के प्रेग्नेंट होने की खबरें आ चुकी हैं।
'बाहुबली' ने 300 करोड़ कमा कर रजनीकांत का तोड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि किम कार्दाशियां दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। इस बात का खुलासा एक वीडियो क्लिप से हुआ है, जिसमें वह अपनी बहन को यह खुशखबरी देते दिख रही हैं।
किम कार्दशियां और पॉप स्टार कान्ये वेस्ट का यह दूसरा बच्चा है। इससे पहले उन्हें एक बेटी है। पॉप स्टार कान्ये वेस्ट भी किम कार्दाशियां के प्रेंग्नेंट होने से काफी खुश हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।