Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजकल जबरदस्त प्रेशर में जी रहे हैं सैफ अली खान!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jul 2015 07:49 AM (IST)

    सैफ अली खान एक्टर और फिल्म निर्माता की दोहरी जिंदगी जीते हैं। हाल के दिनों तक वो ‘फैंटम’ की शूटिंग में बिजी थे। उसके लिए उन्हें कई देशों में शूटिंग क ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। सैफ अली खान एक्टर और फिल्म निर्माता की दोहरी जिंदगी जीते हैं। हाल के दिनों तक वो ‘फैंटम’ की शूटिंग में बिजी थे। उसके लिए उन्हें कई देशों में शूटिंग करनी पड़ी। फिल्म का कुछ हिस्सा पोलैंड में भी शूट हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या अब भी एक-दूसरे से बात नहीं करती दीपिका और प्रियंका?

    विदेशी क्रू मेंबर के साथ हुए अनुभव के बारे में वो बताते हैं, ‘दोनों जगहों की वर्किंग स्टाइल में बहुत बड़ा अंतर है, जो कि बहुत ही मैजिकल भी है। मेरा उनसे सिर्फ काम को लेकर ही पूरा कंसर्न था, इसके अलावा उनके बिहेव या दूसरी चीजों से कोई लेना देना नहीं था। यह भी सच है कि वह अपने काम को लेकर बहुत ही सीरियस रहते हैं। जैसे ही कैमरा रोलिंग होता है, सारे काम में जुट जाते हैं। सेट पर ऐसे सब तैयारी करते हैं, जैसे कि किसी वॉर की तैयारी कर रहे हों। इंडिया में जब शूटिंग होती है, तो मैं बहुत रिलैक्स होता हूं। हजारों लोग सेट पर होते हैं, बहुत शोर भी होता है।

    वह आगे कहते हैं, 'सच कहूं तो मुझे तो पोलैंड और अमेरिका में शूट कर काफी मजा आता है। रहा सवाल प्रॉडक्शन हाउस का तो मुझे फिल्म 'दिल चाहता है' के वक्त फरहान अख्तर के साथ काम करके वाकई बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा। फरहान कभी किसी को मॉनिटर पर वॉच नहीं करते थे। इससे काफी टाइम वेस्ट होने से बच जाता था। उनके सेट पर बहुत कम लोग रहते हैं। इस कारण सभी सेट पर काम पर फोकस्ड दिखते थे। शोर भी बिल्कुल सुनाई नहीं देता था।’

    सैफ के मुताबिक, ‘रहा सवाल बतौर एक्टर व प्रोड्यूसर खुद पर प्रेशर फील करने का तो मुझ पर भी 100 करोड़ क्लब में एंट्री पाने का प्रेशर रहता है। दुर्भाग्य से अब तक मेरी कोई भी फिल्म उस क्लब में नहीं है। मेरा मानना है कि वैसा कारनामा करने के लिए आप सिर्फ ज्ञान नहीं दे सकते। फिल्म में काम किया है, तो पैसा भी चाहिए। फिल्म हिट होगी, तभी तो आपको पैसा मिलेगा। सच तो ये है कि हर स्टार पर अब 100 करोड़ क्लब का प्रेशर है।’

    अमित कर्ण

    'बजरंगी भाईजान' को देख रो पड़े आमिर खान