Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: ये क्‍या, करीना ने अर्जुन कपूर को पहनाया मंगलसूत्र

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 12 Jan 2016 01:23 PM (IST)

    अर्जुन कपूर और करीना कपूर की नई फिल्‍म 'की एंड का' अपने सब्‍जेक्‍ट को लेकर काफी सुर्खियों में है। अब इस फिल्‍म का मोशन पोस्‍टर भी जारी कर दिया गया है और यह भी बेहद दिलचस्‍प है।

    नई दिल्ली। अर्जुन कपूर और करीना कपूर की नई फिल्म 'की एंड का' अपने सब्जेक्ट को लेकर काफी सुर्खियों में है। इसमें करीना बिजनेस वुमन हैं तो अर्जुन 'हाउस हस्बैंड' बने हैं। फिलहाल इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी जारी कर दिया गया है और यह भी बेहद दिलचस्प है। इसमें करीना कपूर, अर्जुन को मंगलसूत्र पहनाती नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं और दोनों के बीच की कैमेस्ट्री दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। वैसे र बाल्की की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी नजर आएंगे। मगर उनका कैमियो रोल होगा। आर बाल्की इससे पहले 'चीनी कम' और 'पा' जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं और दोनों ही फिल्मों में अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ऐसे में 'की एंड का' से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।

    'साला खड़ूस' की हीरोइन का 'क्रिकेट हीरो' प्रणव धनवड़े से है ये खास कनेक्शन

    इस फिल्म को लेकर अर्जुन कपूर भी खासा उत्साहित हैं। उनका भूमिका बिल्कुल अलग होगी। इसमें वो जॉबलेस पति के किरदार में खुशी-खुशी घर का काम करते दिखेंगे। जबकि करीना ने कमाकर उन्हें खिलाएंगी। मोशन पोस्टर से पहले इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी लॉन्च हो चुका है, जिसमें अर्जुन-करीना रोमांटिक अंदाज में नजर आए थे।