Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'साला खडूस' की हीरोइन का 'क्रिकेट हीरो' प्रणव धनवड़े से है ये खास कनेक्‍शन

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 12 Jan 2016 06:41 PM (IST)

    'साला खडूस' की बॉक्‍सर एक्‍ट्रेस रितिका सिंह के बारे में एक और दिलचस्‍प बात पता चली है और वो है 'स्‍कूल क्रिकेट हीरो' प्रणव धनवड़े के साथ उनका खास कनेक्‍शन, जिन्‍होंने हाल ही में नाबाद 1009 रन बनाकर पूरे देश को चौंका दिया गया था।

    मुंबई। राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म 'साला खडूस' से एक दमदार फीमेल बॉक्सर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं अौ वो हैं 18 साल की रितिका सिंह। इस फिल्म में वो आर माधवन के अपोजिट नजर आएंगी। फिलहाल उनके बारे में एक और दिलचस्प बात पता चली है और वो है 'स्कूल क्रिकेट हीरो' प्रणव धनवड़े के साथ उनका खास कनेक्शन, जिन्होंने हाल ही में नाबाद 1009 रन बनाकर पूरे देश को चौंका दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉट मल्लिका शेरावत ने दिखाया अपना बेहद बोल्ड अंदाज

    जी हां, दरअसल रितिका और प्रणव दोनों ही मुंबई के कल्याण के हैं और लोेकैलिटी भी एक ही है। यहां तक कि रितिका ने भी प्रण्व के स्कूल से ही पढ़ाई की है। नाबाद 1009 रन बनाने पर रितिका ने प्रणव के लिए 'सैल्यूट द चैम्प' वीडियो बनाया था और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वो अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। कुछ दिनों पहले आर माधवन ने बताया था कि 'साला खडूस' के प्रोड्यूसर्स के लिए सबसे कठिन काम फीमेल बॉक्सर को ढूंढने का था, जो कि एक्टिंग भी कर सके।

    आखिर किस रिश्ते से बच्चन बहू ने रेखा को भरी महफिल में कह दिया 'मां'

    इस फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, करीब 100 एथलीट्स के ऑडिशन के बाद रितिका को चुना गया। उन्होंने फीमेल लीड तय करने से पहले देशभर में 100 बॉक्सर्स से ज्यादा का ऑडिशन लिया और लगभग 700 बॉक्सिंग मैच देखे। ऑडिशन कुछ महीनों तक चले और रितिका को इसके लिए परफेक्ट माना गया। इस नेशनल लेवल किक बॉक्सर के पास कराटे का ब्लैक बेल्ट है और वे मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में प्रशिक्षित हैं। आर माधवन उनके कोच के रूप में नजर आएंगे और यह फिल्म 29 जनवरी को रिलीज होने वाली है।