Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण अफ्रीका के इस 'हनीमून कॉटेज' में रुके रणबीर-कट्रीना!

    जी हां, रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ दक्षिण अफ्रीका स्थित फिक्सबर्ग के एक हनीमून कॉटेज में ठहरे थे। रणबीर और कट्रीना वहां हनीमून कॉटेज में

    By Edited By: Updated: Tue, 01 Jul 2014 02:03 PM (IST)

    मुंबई। जी हां, रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ दक्षिण अफ्रीका स्थित फिक्सबर्ग के एक हनीमून कॉटेज में ठहरे थे। रणबीर और कट्रीना वहां हनीमून कॉटेज में अपनी फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग के दौरान ठहरे थे।

    दरअसल रणबीर और कट्रीना को पता नहीं था कि यह हनीमून कॉटेज है। वो जिस कॉटेज में ठहरे थे, उसमें हनीमून कपल्स ही ठहरते हैं इसलिए उसे हनीमून कॉटेज कहते हैं। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, क्रू मेंबर्स ने हनीमून कॉटेज में ठहरने पर रणबीर और कट्रीना को चिढ़ाया भी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर और कट्रीना ने फिक्सबर्ग के अलावा दक्षिण अफ्रीका में जग्गा जासूस की शूटिंग केपटाउन और जोहान्सबर्ग में भी की थी। सूत्रों के मुताबिक दोनों को वहां शूटिंग से वक्त निकालकर साथ में घूमते और शॉपिंग करते हुए भी देखा गया था।

    पढ़ें: तय हो गई रणबीर और कट्रीना की शादी की तारीख

    क्लिक करके जानिए जग्‍गा जासूस के सेट पर क्‍यों हुआ रणबीर-कट्रीना का झगड़ा