Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जग्गा जासूस' के सेट पर हुआ रणबीर-कट्रीना का झगड़ा!

    कुछ दिन पहले रणबीर कपूर और कट्रीना को फिल्म जग्गा जासूस की शूटिंग से फुर्सत निकालकर केपटाउन में बांहों में बांहे डालकर घूमते हुए देखा

    By Edited By: Updated: Thu, 12 Jun 2014 02:09 PM (IST)

    मुंबई। कुछ दिन पहले रणबीर कपूर और कट्रीना को फिल्म जग्गा जासूस की शूटिंग से फुर्सत निकालकर केपटाउन में बांहों में बांहे डालकर घूमते हुए देखा गया था और अब इन्हीं दोनों के बीच सेट पर तनातनी हो गई। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, जग्गा जासूस के सेट पर इन दोनों के बीच हाल में गरमा-गरम बहस हो गई। हुआ यूं कि कट्रीना ने रणबीर को कहा कि उन्होंने सेट पर जो स्टंट शूट किया, वैसा ही स्टंट रितिक रोशन ने बैंग-बैंग फिल्म के लिए किया है। इसी बात पर रणबीर को गुस्सा आ गया। कट्रीना बैंग-बैंग में लीड रोल कर रही हैं। बताया जाता है कि जब रितिक और सुजैन का अलगाव हुआ था तो उसकी एक वजह कट्रीना को भी बताया गया था। सूत्रों का कहना है कि रणबीर इसी वजह से रितिक को लेकर सहज महसूस नहीं करते। बीच में रितिक और कट्रीना के बीच नजदीकियां बढऩे की खबरें भी आई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: रणबीर-कट्रीना की शादी की तारीख हो गई पक्‍की

    पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका में एक महीना साथ बिताएंगे रणबीर और कैट