Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर की यह लत छुड़वाने आॅस्ट्रिया ले गई थीं कट्रीना

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 18 Aug 2015 11:08 AM (IST)

    रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ का रिश्ता दिन-ब-दिन पक्का होता जा रहा है। अब जो ताजा मामला सामने आया है, उससे तो कम से कम यही साबित हो रहा है। दरअसल, पिछले महीने कट्रीना का बर्थडे था और इस मौके पर वो और रणबीर दोनों ही देश में नहीं थे।

    मुंबई। रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ का रिश्ता दिन-ब-दिन पक्का होता जा रहा है। अब जो ताजा मामला सामने आया है, उससे तो कम से कम यही साबित हो रहा है। दरअसल, पिछले महीने कट्रीना का बर्थडे था और इस मौके पर वो और रणबीर दोनों ही देश में नहीं थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगर अरिजीत को रवि पुजारी की धमकी, पांच करोड़ दो या...!

    उन्होंने यह खास दिन विदेश में मनाने का फैसला किया था। तब यह चर्चा थी कि दोनों बाली या लंदरन गए हैं, मगर अब खबर आई है कि दोनों तो ऑस्ट्रिया में थे। इसके साथ ही पता चला है कि वहां के 'द अोरिजनल एफएक्स मेयल हेल्थ सेंटर' में रणबीर ने खास स्पा लिया था। सूत्र के मुताबिक, कट्रीना को इस बारे में आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी से पता लगा था।

    अमिताभ-जया इस फिल्म में दिखेंगे साथ, फोटो शेयर कर किया खुलासा

    यहां पर स्मोकिंग की लत से छुटकारा दिलाने का दावा किया जाता है। इसके लिए लत के आदी इंसान के कान के पीछे एक इंजेक्शन लगाया जाता है। कट्रीना ने ही रणबीर को इस इलाज के लिए तैयार किया था अौर वहां लेकर गई थीं। यहां पर रणबीर ने इंजेक्शन लगवाकर इलाज करवाया। दोनों लगभग एक हफ्ते वहां रहे। खबर तो यह भी है कि तीन हफ्ते से रणबीर ने एक भी सिगरेट नहीं पी है।