Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगर अरि‍जीत को रवि पुजारी की धमकी, पांच करोड़ दो या...!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 17 Aug 2015 03:47 PM (IST)

    एक से एक गीत गाने वाले गायक अरिजीत सिंह अब गैंगस्टर रवि पुजारी की हिट-लिस्ट में हैं। खबर है कि पुजारी ने अरिजीत को फोन कर पांच करोड़ रुपये की मांग की है। इस मामले में ओशीवारा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के खबरी मुताबिक, 'अरिजीत से

    Hero Image

    मुंबई। एक से एक गीत गाने वाले गायक अरिजीत सिंह अब गैंगस्टर रवि पुजारी की हिट-लिस्ट में हैं। खबर है कि पुजारी ने अरिजीत को फोन कर पांच करोड़ रुपये की मांग की है। इस मामले में ओशीवारा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के खबरी मुताबिक, 'अरिजीत से पुजारी ने भारी रकम मांगी, लेकिन गायक ने अपनी असमर्थता जताते हुए रकम देने से इनकार कर दिया। उन्होंने पुजारी से कहा है कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं और ना ही वह इतने पैसों का इंतजाम भविष्य में भी कर सकते हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    55 साल बाद सलमान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में दिखेगा शीशमहल

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरिजीत के जवाब पर पुजारी ने कहा है कि उसे भी उनकी आवाज पसंद है। पुजारी ने अरिजीत से यह भी कहा कि वो उसके म्यूजिकल कार्यक्रमों में मुफ्त में गाना गाएं। गैंगस्टर से फोन पर हुई इस बातचीत के बारे में अरिजीत ने मुंबई पुलिस को जानकारी दी अरिजीत ने बताया, 'मैं सितंबर में अमेरिका के दौरे पर जा रहा हूं। वहां मुझे कई शो करने हैं। मेरे सभी कार्यक्रमों का इंतजाम नट्टू भाई कर रहे हैं। उन्होंने 2014 में भी मेरे अमेरिका में हुए कार्यक्रमों का बंदोबस्त किया था। नट्टू भाई को आखिरी समय में कई अतिरिक्त कार्यक्रमों के लिए भी आवेदन मिलता है।'

    क्या इस हॉलीवुड स्टार की तरह दिखने लगी हैं बिपाशा?

    अरिजीत ने आगे बताया, 'हमने तय किया कि हम किसी एक प्रमोटर के साथ नहीं जाएंगे, क्योंकि ऐसे में प्रमोटर कम बजट के लिए सौदेबाजी करता रहता है। इन्हीं में से एक प्रमोटर के कुछ खास लोगों से ताल्लुक थे और उसने रवि पुजारी को संपर्क किया। पुजारी ने मेरे मैनेजर पर काफी दबाव बनाने की कोशिश की। जब मैं स्टूडियो के अंदर होता हूं तब कोई भी फोन नहीं उठाता। उसी बीच पुजारी ने मैनेजर को फोन कर बार-बार दबाव बनाया। मैनेजर इससे घबरा गए और उन्होंने मुझे पूरी घटना की जानकारी फोन पर दी। इसके बाद ही हमने पुलिस को इस बारे में बताया।' वैसे अभी तक इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई होने की खबर नहीं है।