Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सलमान को किया फोन और चिल्‍ला पड़ीं कट्रीना कैफ

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 06 Dec 2015 04:31 PM (IST)

    एक समय था, जब सलमान खान का कट्रीना कैफ से अफेयर था। मगर अब उनके बीच दोस्‍ती के अलावा कुछ भी नहीं रहा। हालांकि इस नाते भी कट्रीना का खुलेआम मजाक उड़ान ...और पढ़ें

    नई दिल्ली। एक समय था, जब सलमान खान का कट्रीना कैफ से अफेयर था। मगर अब उनके बीच दोस्ती के अलावा कुछ भी नहीं रहा। हालांकि इस नाते भी कट्रीना का खुलेआम मजाक उड़ाना सलमान को हाल ही में भारी पड़ गया और उन्हें यहां तक कि माफी भी मांगने को मजबूर होना पड़ा। चलिए बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा है क्या।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पामेला की न्यू फोटो के साथ खत्म होगी इस मैगजीन की सालों पुरानी परंपरा

    वैसे तो सलमान कई बार कट्रीना पर खुलेआम कमेंट कर चुके हैं। मगर कपिल शर्मा के शो में उन्होंने जो किया, उसे कट्रीना ने नजरअंदाज नहीं किया। उन्होंने सलमान को फोन कर खूब फटकार लगार्इ और इस पर सलमान को माफी मांगनी पड़ी। कट्रीना ने हाल ही में GQ मैगजीन को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया।

    कट्रीना ने बताया, 'मैंने उन्हें फोन किया औऱ उन पर चिल्ला पड़ी। उनसे पूछा कि क्या हम दोनों का ऐसा ही रिश्ता है। इस पर उन्होंने कहा, 'ओके, सॉरी। मैं मीडिया से भी इसके लिए माफी मांग लूंगा। इस पर मैंने उनसे कहा कि वो ऐसी हरकत अब आगे से ना करें और मुमकिन हो तो सम्मानजनक तरीके से चुप ही रहें।'

    निकोल किडमैन को अच्छा लगता है भारत

    आपको बता दें कि सलमान ने कपिल शर्मा के शो में कट्रीना पर कमेंट करते हुए कहा था कि 'ये तो मेरे भी किसी काम की नहीं थी'। दरअसल, सलमान ने दिवाली के थीम पर 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के एक एपिसोड में शिरकत की थी। सेट पर बम-पटाखों के स्टॉल लगे थे। इस बीच एक पटाके के ऊपर कट्रीना की फोटो बनी थी। इसे देखते हुए ही सलमान ने मस्ती के मूड में कहा, इसे क्यों यहां रखा है। ये तो मेरे भी किसी काम की नहीं थी।