Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा का ये हुनर तो आपने अभी तक देखा ही नहीं था

    By Edited By:
    Updated: Fri, 07 Mar 2014 01:01 PM (IST)

    कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा अपना हुनर सिर्फ कॉमेडी और एक्टिंग तक सीमित नहीं करना चाहते हैं, बल्कि अब वे गायकी के क्षेत्र में भी हाथ आजमाने वाले हैं। कपिल कमल हासन की बेटी और अभिनेत्री श्रुति हासन के साथ एक गाना गाएंग

    मुंबई। कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा अपना हुनर सिर्फ कॉमेडी और एक्टिंग तक सीमित नहीं करना चाहते हैं, बल्कि अब वे गायकी के क्षेत्र में भी हाथ आजमाने वाले हैं। कपिल कमल हासन की बेटी और अभिनेत्री श्रुति हासन के साथ एक गाना गाएंगे, जिसे मशहूर गायक सुखविंदर कम्पोज करेंगे। इस गाने को 'कोक स्टूडियोज' प्रोड्यूस करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : सनी और कपिल साथ-साथ

    कपिल ने कहा कि वे जिस तरह उन्होंने अभिनय को गंभीरता से लिया है, उसी तरह सिंगिंग करियर को जारी रखेंगे। बतौर कपिल, 'श्रुति से मेरी मुलाकात एक विमान में हुई। मैं उनके पिता कमल हासन का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। इस दौरान हुई बातचीत में पता चला कि हम दोनों संगीत के शौकीन हैं। तब हमने एक गाने में एक साथ काम करने का फैसला किया है।'

    पढ़ें : सुनील के बाद कपिल संग हुई चैनल की अनबन

    'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के कपिल ने कहा कि आसमान में लिया गया फैसला अब जमीन पर हकीकत की तरफ बढ़ रहा है। कपिल यशराज फिल्मस की 'बैंक चोर' से फिल्मों में एंट्री कर रहे हैं।