Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हेट स्‍टोरी 3' में डेजी शाह नहीं हैं सिर्फ शोपीस, बताया कितना दमदार है रोल

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 20 Nov 2015 06:32 PM (IST)

    'हेट स्‍टोरी' सीरीज की फिल्‍मों का बॉक्‍स ऑफिस पर चाहे जो भी हश्र हो, मगर अपनी हॉटनेस और बोल्‍डनेस की वजह से यह खूब सुर्खियों बटोरने में जरूर कामयाब हो जाती हैं। अब इस सीरीज की तीसरी फिल्‍म यानी 'हेट स्‍टोरी 3' को ही ले लीजिए। इस बार तो इस

    नई दिल्ली। 'हेट स्टोरी' सीरीज की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर चाहे जो भी हश्र हो, मगर अपनी हॉटनेस और बोल्डनेस की वजह से यह खूब सुर्खियों बटोरने में जरूर कामयाब हो जाती हैं। अब इस सीरीज की तीसरी फिल्म यानी 'हेट स्टोरी 3' को ही ले लीजिए। इस बार तो इस फिल्म में फीमेल से लेकर मेल एक्टर तक सभी ने अपनी हदें पार कर दी हैं। फिर चाहे वों जरीन खान या डेजी शाह हों या फिर करण सिंह ग्रोवर और शरमन जोशी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए शाहरुख-काजोल की जोड़ी से तुलना पर क्या बोलें रणबीर-दीपिका

    हालांकि इस इरॉटिक फिल्म में काफी बोल्ड अवतार में नजर आईं डेजी शाह का कहना है कि वो इसमें महज एक शोपीस नहीं हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से मेरा किरदार यहां सिर्फ एंटरटेनमेंट करने वाला नहीं है। मैं इस फिल्म में महज शोपीस नहीं हूं। ऐसा रोल बड़ी मुश्किल से मिलता है। अगर मेरे रोल में दम नहीं होता तो पोस्टर पर मुझे इतनी खास तवज्जो नहीं मिल पाती।'

    आपको बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर में डेजी शाह के हॉट गाने 'तू मेरा इश्क' की झलक भी है, जिसमें वो भी काफी सेक्सी मूड में दिख रही हैं। उन्होंने बताया, 'दो गाने मुझ पर फिल्माए गए हैं। पहले सिर्फ एक गाना ही था, मगर बाद में विशाल पंड्या ने एक और जुड़वाया।'

    काजोल से इतनी करीबियां कि उन्हें दोस्त कहना शाहरुख को लगता है अजीब

    फिल्म 'जय हो' में सलमान खान के साथ भी काम कर चुकीं डेजी शाह ने अपने रोल के बारे में बताया, 'मैंने 'काया शर्मा' का किरदार निभाया है, जो बहुत स्ट्रॉन्ग बिजनेस वूमन है। वो अपने बिजनेस को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।' उनके मुताबिक, 'मैं खुश हूं कि ट्रेलर को देखने वाले काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसलिए इससे फिल्म को फायदा पहुंचना ही है।' आपको यह भी बताते चलें कि यह फिल्म चार दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

    comedy show banner
    comedy show banner