Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजोल से इतनी करीबियां कि उन्‍हें दोस्‍त कहना शाहरुख को लगता है अजीब

    बॉलीवुड की मोस्‍ट रोमांटिक जोड़ी शाहरुख और काजोल को सिल्‍वर स्‍क्रीन पर देखने के लिए कौन बेकरार नहीं होगा। दोनों के बीच ऑन स्‍क्रीन ही नहीं, बल्कि ऑफ स्‍क्रीन भी गजब की बॉन्डिंग है। 'दिलवाले' के फर्स्‍ट सॉन्‍ग 'गेरुआ' के लॉन्‍च पर शाहरुख ने कहा कि उन्‍हें काजोल को सिर्फ

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 20 Nov 2015 01:24 PM (IST)

    मुंबई। बॉलीवुड की मोस्ट रोमांटिक जोड़ी शाहरुख और काजोल को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए कौन बेकरार नहीं होगा। दोनों के बीच ऑन स्क्रीन ही नहीं, बल्कि ऑफ स्क्रीन भी गजब की बॉन्डिंग है। 'दिलवाले' के फर्स्ट सॉन्ग 'गेरुआ' के लॉन्च पर शाहरुख ने कहा कि उन्हें काजोल को सिर्फ एक 'दोस्त' कहना अजीब लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए शाहरुख-काजोल की जोड़ी से तुलना पर क्या बोलें रणबीर-दीपिका

    शाहरुख के मुताबिक, 'काजोल मेरी इतनी करीबी दोस्त हैं कि मुझे उन्हें एक दोस्त के रूप में संबोधित करना अजीब लगता है। हमें करियर की शुरुआत किए 20-22 साल हो गए। हमारे बीच एक बहुत ही कंफर्टेबल रिलेशनशिप है और एक निश्चित सुकून भी है।'

    पहली बार हॉट एंड सेक्सी लुक में दिखीं शाहिद की पत्नी, टैटू पर भी नजरें टिकीं

    शाहरुख ने कहा, 'हम बहुत ही नेचुरल तरीके से एक दूसरे की केयर करते हैं। जब भी हम एक दूसरे से मिलते हैं तो हमें लगता है कि जहां से छोड़ा था, वहीं से शुरू करें। इसकी वजह लव, कंफर्ट, केयर और सच्ची चाहत है। यहां तक कि वो मेरे साथ किसी फिल्म में नहीं होती हैं और जहां भी होती हैं तो मैं यहीं चाहता हूं कि उनके साथ जो भी हो सबसे अच्छा हो और वो भी यही चाहती होंगी।'

    पति की फिल्म का टीजर देखे ट्विंकल खन्ना के उड़ गए होश

    वहीं 'दिलवाले' के फर्स्ट सॉन्ग के बारे में शाहरुख ने कहा कि एक ब्यूटीफुल लव सॉन्ग रखने का आइडिया रोहित शेट्टी का था। आपको बता दें कि रोहित 'दिलवाले' के डायरेक्टर हैं और यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसमें वरुण धवन, कृति सेनन, बोमन ईरानी और जॉनी लीवर जैसे सितारे भी हैं।