Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुल गया राज! ये है मधुर भंडारकर की 'कैलेंडर गर्ल'

    By Edited By:
    Updated: Tue, 02 Sep 2014 03:27 PM (IST)

    मधुर भंडारकर ने अपनी आने वाली फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्‍स' की हीरोइनों के बारे में चुप्पी साध रखी है, लेकिन अब पता चल गया है कि

    Hero Image

    मुंबई। मधुर भंडारकर ने अपनी आने वाली फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्‍स' की हीरोइनों के बारे में चुप्पी साध रखी है, लेकिन अब पता चल गया है कि इस फिल्म में लीड रोल में कौन सी हीरोइन है।

    खबर है कि दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी आकांक्षा पुरी कैलेंडर गर्ल्‍स में मुख्य भूमिका में हैं। मधुर भंडारकर अपनी इस फिल्म को लेकर इतनी गोपनीयता बरत रहे हैं कि सेट पर किसी भी बाहरी व्यक्ति का आना मना है। इसलिए लोगों में इस फिल्म की हीरोइनों को लेकर काफी उत्सुकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैलेंडर गर्ल्‍स से जुड़े एक खबरी ने भी इस बात की पुष्टि की कि साउथ की फिल्मों में काम कर चुकीं आकांक्षा पुरी कैलेंडर गर्ल्‍स से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने जा रही हैं।

    यह फिल्म उन मॉडल्स की कहानी है, जो लोकप्रिय कैलेंडरों में छपने के बाद मशहूर हो जाती हैं। फिल्म में उद्योगपति विजय माल्या जैसा भी एक किरदार है। मधुर भंडारकर से इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

    पढ़ें: मधुर भंडारकर को करना होगा मैडमजी का इंतजार

    पढ़ें: न्‍यूड हुई ये मशहूर सिंगर