मधुर भंडारकर को करना होगा 'मैडमजी' का इंतजार
मधुर भंडारकर को प्रियंका चोपड़ा के रूप में 'मैडमजी' भले ही मिल गईं हैं, लेकिन उन्हें फिलहाल 'मैडमजी' का इंतजार करना होगा। खबर है कि प्रियंका अपनी दूसरी फिल्मों को लेकर बिजी हैं, ऐसे में वे अभी फिल्म 'मैडमजी' की शूटिंग शुरू नहीं कर पाएंगी।

मुंबई। मधुर भंडारकर को प्रियंका चोपड़ा के रूप में 'मैडमजी' भले ही मिल गईं हैं, लेकिन उन्हें फिलहाल 'मैडमजी' का इंतजार करना होगा। खबर है कि प्रियंका अपनी दूसरी फिल्मों को लेकर बिजी हैं, ऐसे में वे अभी फिल्म 'मैडमजी' की शूटिंग शुरू नहीं कर पाएंगी। अक्टूबर से पहले प्रियंका के पास डेट नहीं है।
पढ़ें : भाई की शादी में नहीं पहुंची प्रियंका
सूत्रों ने बताया कि फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होने वाली थी, लेकिन प्रियंका के बिजी शेड्यूल की वजह से फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी। दरअसल, इस दौरान प्रियंका अपने दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करेंगी जिन्हें वे पहले से कमिटमेंट दे चुकी हैं। प्रियंका अभी उमंग कुमार की फिल्म 'मेरी कॉम' और जोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' के लिए काम कर रही हैं। दोनों फिल्म सात महीनों में पूरी हो जाएंगी।
पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
सूत्रों ने बताया कि प्रियंका ने मधुर भंडारकर से इस बारे में बात कर ली है। फिल्म के लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं। प्रियंका के पास वक्त ना होने के चलते इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पा रही। प्रियंका ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर ये फिल्म नहीं छोड़ना चाहती हैं। ये उनके लिए एक चुनौती भरा किरदार है। इस फिल्म में एक आईटम गर्ल किस तरह से राजनेता बनती हैं, इसकी कहानी बयां की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।