Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मल्लिका शेरावत को ब्रुनो मार्स लगते हैं प्यारे, शेयर किया ये वीडियो

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 27 Mar 2016 02:08 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने पॉप स्टार ब्रुनो मार्स के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने साल 2012 में अमेरिकन पॉप स्टार ब्रुनो मार्स के वीडियो 'साल्ट एन पेपा' में काम किया था। उनकी नजर में ब्रुनो बहुत ही प्यारे हैं। मल्लिका ने इंस्टाग्राम पर बिहाइंड द सीन नाम से एक वीडियो शेयर करते हुए यह बात स्वीकार की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए करीना ने कैसे 'की एंड का' के लिए बनाई रोटी और की सैफ की बुराई!

    Behind the scenes video with #brunomars for #whattaman spoofing #jamesbond !Bruno is adorable !

    A video posted by Mallikasherawat (@mallikasherawat) on

    मल्लिका ने लिखा, 'ब्रुनो के साथ एक वीडियो शेयर कर रही हूं। वो जेम्स बॉन्ड की नकल कर रहे हैं। वो बहुत ही प्यारे हैं।' वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब मल्लिका किसी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में नजर आई हों। इससे पहले वो साल 2005 में हॉलीवुड स्टार जैकी चैन के साथ 'द मिथ' में काम कर चुकी हैं।

    'हैप्पी एंडिंग' इलियाना के करियर का अंत नहीं, इस फिल्म से कर रहीं दमदार वापसी

    आपको बता दें कि मल्लिका हरियाणा के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखती हैं। वो साल 2010 में आई फिल्म 'हिस्स' में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल फिल्म्स 'चैन्ड', 'सर्विलेंस' में भी काम कर चुकी हैं। वहीं जहां तक सवाल बॉलीवुड का है तो मल्लिका काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। वो आखिरी बार साल 2015 में फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी।