इस हीरोइन ने अक्षय को दिलवाया 'रोबोट 2' में काम, बनेंगे विलेन
हाल ही में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार के फैंस के लिए बहुत अच्छी और रोमांचक खबर सामने आई थी और वो ये कि रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट 2' में अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
नई दिल्ली। हाल ही में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार के फैंस के लिए बहुत अच्छी और रोमांचक खबर सामने आई थी और वो ये कि रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट 2' में अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
'दिलवाले' बनकर आए और छा गए शाहरुख-काजोल
खैर, अब ये खबर तो पुरानी हो चुकी है। ताजा खबर यह है कि इस फिल्म के निर्देशक शंकर को अक्षय का नाम किसी एक्ट्रेस ने सुझाया था और वो एक्ट्रेस हैं एमी जैक्सन, जो हाल ही में अक्षय की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में उनके साथ रोमांस करती नजर आई थीं। 'रोबोट' के सीक्वल में अक्षय मुख्य खलनायक की भूमिका निभाएंगे। पहले इस भूमिका के लिए 'टर्मिनेटर' फेम हॉलीवुड सुपरस्टार अाॅर्नाल्ड श्वाजनेगर से बात की गई थी। बात नहीं बनने पर सलमान खान को लेने पर भी विचार किया गया। मगर अंत में अक्षय के नाम पर मुहर लगी।
'सरबजीत' के सेट से ऐश्वर्या का फर्स्ट लुक लीक, दिख रही हैं काफी उम्रदराज
'रोबोट 2' एमी जैक्सन भी नजर आएंगी। इसका पहले पार्ट 'रोबोट' में रजनीकांत के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और डैनी ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही थी। दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए ही इसका सीक्वल बनाने का फैसला किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।