Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्या को गले लगाते अभिषेक की यह तस्वीर है बहुत ही खूबसूरत

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 21 Apr 2016 06:39 PM (IST)

    शादी की सालगिरह पर अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए यह बहुत ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की। इसमें अभिषेक उन्हें गले लगाते नजर आ रहे हैं।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। बॉलीवुड कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को नौ साल पूरे गए। बुधवार को दोनों ने इस खास मौके को सेलिब्रेट किया और अभिषेक ने नौ साल के इस खूबसूरत साथ और प्यार को उतनी ही खूबसूरती से इस तस्वीर के जरिय बयां किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरों में देखें अभिषेक-ऐश्वर्या को कैसे हुआ था प्यार

    अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर करते हुए ऐश्वर्या के प्रति अपने प्यार का इजहार किया। यह तस्वीर वाकई में बहुत ही खूबसूरत है और दोनों के बीच का प्यार साफ झलक रहा है। इसमें अभिषेक, ऐश्वर्या को गले लगाते नजर आ रहे हैं और साथ में उन्होंने लिखा है, '‘9 years of togetherness, love and hugs!’

    अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी को नौ साल पूरे, ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी की दास्तां

    गौरतलब है कि अभिषेक और ऐश्वर्या 20 अप्रैल, 2007 को शादी के बंधन में बंधे थे और अब तो प्यार की निशानी के तौर पर एक प्यारी सी बेटी आराध्या भी आ चुकी है। फिलहाल ऐश्वर्या अपनी जल्द आने वाली फिल्म 'सरबजीत' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वहीं अभिषेक फिल्म 'हाउसफुल 3' में नजर आएंगे।