Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Box Office की सुपरवुमेन बन गई सुलु, पर जूली की कमाई...मत पूछिये

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 27 Nov 2017 12:00 PM (IST)

    पहलाज निहलानी प्रेजेंट्स राय लक्ष्मी की जूली 2 का हाल बुरा ही रहा है। दीपक शिवदसानी निर्देशित इस बोल्ड फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 52 लाख रूपये का कलेक्शन किया।

    Box Office की सुपरवुमेन बन गई सुलु, पर जूली की कमाई...मत पूछिये

    मुंबई। विद्या बालन ने फिर दिखा दिया है कि अगर उनके मन-मिज़ाज की फिल्म फिल्म मिले और सारा दारोमदार उनके कंधें पर हो तो उन्हें बॉक्स ऑफ़िस पर ' लेडी शाहरुख़ खान ' बनने से कोई नहीं रोक सकता। उनकी तुम्हारी सुलु ने दूसरे हफ़्ते में भी ऐसा कर दिखाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरेश त्रिवेणी के डायरेक्शन में बनी फिल्म तुम्हारी सुलु ने दूसरे हफ़्ते में प्रवेश करने के साथ नवे दिन यानि शनिवार को दो करोड़ 35 लाख रूपये की जबदरस्त कमाई की। फिल्म ने पहले शनिवार को चार करोड़ 61 लाख रूपये की कमाई की थी यानि एक हफ़्ते बाद भी कलेक्शन में 50 प्रतिशत से कम की गिरावट हुई है। तुम्हारी सुलु का नेट इंडिया कलेक्शन अब 23 करोड़ 38 लाख रूपये हो गया है। दो करोड़ 87 लाख रूपये से ओपनिंग लेने वाली विद्या बालन की इस फिल्म का रविवार तीन करोड़ के आसपास का कलेक्शन होता है और हफ़्ते के बाकी दिनों में एक करोड़ प्लस की कमाई होती है तो तुम्हारी सुलु इस वीक में 30 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी। ट्रेड सर्किल के मुताबिक फिल्म में अब भी पोटेंशियल है और अगले हफ़्ते कपिल शर्मा की फिरंगी और सनी लियोनी की तेरा इंतज़ार को टक्कर दे सकती है।

    यह भी पढ़ें:Box Office पर बालन हुईं बलवान, मंगलवार को कमाई इतनी

     

    इस बीच पहलाज निहलानी प्रेजेंट्स राय लक्ष्मी की जूली 2 का हाल बुरा ही रहा है। इस शुक्रवार को रिलीज़ हुई दीपक शिवदसानी निर्देशित इस बोल्ड फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 52 लाख रूपये का कलेक्शन किया और दो दिनों में कमाई एक करोड़ के आसपास ही पहुंची है।