Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Box Office पर बालन हुईं बलवान, मंगलवार को कमाई इतनी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 26 Nov 2017 09:16 AM (IST)

    विद्या के लिए ये सुनहरा मौका हो सकता है कि तुम्हारी सुलु बॉक्स ऑफ़िस पर लाइफ़ टाइम क्लोज़ करने से पहले अच्छी कमाई कर ले।

    Box Office पर बालन हुईं बलवान, मंगलवार को कमाई इतनी

    मुंबई। विद्या बालन स्टारर फिल्म तुम्हारी सुलु ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस अपनी रिलीज़ के पांचवे दिन डेढ़ करोड़ रूपये से ज़्यादा की कमाई कर दर्शकों के बीच अपनी पैठ जमाये रखने के सबूत दे दिये हैं।

    सुरेश त्रिवेणी के डायरेक्शन में बनी फिल्म तुम्हारी सुलु पिछले शुक्रवार को दो करोड़ 87 लाख रूपये के कलेक्शन के साथ आगे बढ़ी थी और फिल्म ने ने पांचवे दिन यानि मंगलवार को एक करोड़ 85 लाख रूपये का कलेक्शन किया। ये फिल्म की मजबूत पकड़ का संकेत है और सामान्य दिनों में दिखता तगड़ी माउथ पब्लिसिटी का असर भी। तुम्हारी सुलु का नेट इंडिया कलेक्शन अब 16 करोड़ 56 लाख रूपये हो गया है। तुम्हारी सुलु ने अपने पहले वीकेंड में 12 करोड़ 87 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्म को हफ्ता पूरा होते होते 20 करोड़ तक का कलेक्शन मिल जाएगा। बता दें कि विद्या बालन की पिछली फिल्म बेगम जान का लाइफ़ टाइम कलेक्शन 20 करोड़ 91 लाख रूपये था। फिल्म तुम्हारी सुलु एक ऐसी गृहणी की कहानी है, जो रेडियो स्टेशन में नौकरी करती है और उसे रात के शो निकालने का ज़िम्मा दिया जाता है। फिल्म में मानव कौल और नेहा धूपिया भी हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:Box Office:बेलन वाली बहन जी ने दिखाया दम, तुम्हारी सुलु अब इतने करोड़

    अब चूंकि इस हफ़्ते किसी बड़ी या मझोले बजट की फिल्म के रिलीज़ होने की संभावना कम है इसलिए विद्या के लिए ये सुनहरा मौका हो सकता है कि तुम्हारी सुलु बॉक्स ऑफ़िस पर लाइफ़ टाइम क्लोज़ करने से पहले अच्छी कमाई कर ले।