वरुण की 'बदलापुर' ने पहले दिन कमाए 7 करोड़
वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'बदलापुर' रिलीज से पहले ही काफी चर्चाओं में है। श्रीराम राघवन निर्देशित इस फिल्म ने रिलीज के दिन करीब 7 करोड़ (शुरुआती अनुमान) का कलेक्शन कर दिखाया। इसके साथ ही फिल्म इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इससे पहले
मुंबई। वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'बदलापुर' रिलीज से पहले ही काफी चर्चाओं में है। श्रीराम राघवन निर्देशित इस फिल्म ने रिलीज के दिन करीब 7 करोड़ (शुरुआती अनुमान) का कलेक्शन कर दिखाया। इसके साथ ही फिल्म इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।
फिल्म रिव्यू: बदलापुर (4 स्टार)
इससे पहले रणबीर कपूर की 'रॉय' रिलीज के दिन 10.40 करोड़ का कलेक्शन करके साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई थी जबकि अक्षय कुमार की 'बेबी' 9.30 करोड़ के कलेक्शन के साथ दूसरे नंबर पर है।
पूर्व मॉडल का यौन उत्पीड़न, पति गिरफ्तार
व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने भी ट्विटर पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'शुक्रवार को बदलापुर ने 7 करोड़ (शुरुआती अनुमान) कमाए। भारत में कलेक्शन। शाम के बाद के शोज में शानदार बढ़ोतरी रही। वीकेंड तक कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है।'
'बदलापुर' को आलोचकों और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने काफी सराहा है। हालांकि माना जा रहा है कि रविवार को वर्ल्ड कप मैच का असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ सकता है।
फिल्म में यामी गौतम, हुमा कुरैशी और दिव्या दत्ता भी अहम किरदारों में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।