Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपरहिट हुई '2 स्टेट्स', कमाई 55 करोड़ के पार

    आलिया भंट्ट और अर्जुन कपूर की फिल्म '2 स्टेट्स' 100 करोड़ की फैन क्लब में शामिल होने की राह पर निकल पड़ी है। फिल्म ने हफ्ते भर में 55.10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। इसके साथ ही फिल्म साल 2014 की अब तक की पांच सबसे सफल फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है। 2 स्टेट्स ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

    By Edited By: Updated: Thu, 24 Apr 2014 03:14 PM (IST)

    मुंबई। आलिया भंट्ट और अर्जुन कपूर की फिल्म '2 स्टेट्स' 100 करोड़ की फैन क्लब में शामिल होने की राह पर निकल पड़ी है। फिल्म ने हफ्ते भर में 55.10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। इसके साथ ही फिल्म साल 2014 की अब तक की पांच सबसे सफल फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है। 2 स्टेट्स ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने हफ्ते भर में 55 करोड़ का बिजनेस कर डाला है। बुधवार को फिल्म ने 5 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म इस साल की पांच सफल फिल्मों में से चौथी फिल्म है। चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित इस फिल्म ने हाल में रिलीज हुई फिल्म 'मैं तेरा हीरो' को भी पछाड़ दिया है। फिल्म की ओपनिंग जबरदस्त रही। फिल्म ने रिलीज के दिन ही 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

    2014 की पांच सबसे सफल फिल्में

    जय हो 111 करोड़

    गुंडे 76 करोड़

    क्वीन 61 करोड़

    2 स्टेट्स 55 करोड़

    मैं तेरा हीरो 47 करोड़

    पढ़ें : ओपनिंग ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम

    पढ़ें : तीन दिन में फिल्म की कमाई 38 करोड़