Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान का धमाका जारी, 'प्रेम रतन धन पायो' का कलेक्‍शन इतने करोड़ पार

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 18 Nov 2015 01:32 PM (IST)

    बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान की दिवाली पर रिलीज हुई फैमिली ड्रामा फिल्‍म 'प्रेम रतन धन पायो' का बॉक्‍स ऑफिस पर धमाका जारी है। विदेशों में भी उनकी इस फिल्‍म को दर्शकों का ढेर सारा प्‍यार मिल रहा है। परिणामस्‍वरूप यह फिल्‍म रिलीज से लेकर अब तक कुल मिलाकर दुनिया भर

    मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की दिवाली पर रिलीज हुई फैमिली ड्रामा फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का बॉक्स ऑफिस पर धमाका जारी है। विदेशों में भी उनकी इस फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। परिणामस्वरूप यह फिल्म रिलीज से लेकर अब तक कुल मिलाकर दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में कामयाब हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर-दीपिका हुए जज्बाती, खुलकर सामने आई रिश्ते की सच्चाई

    हालांकि दिवाली के एक दिन बाद 12 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म को समीक्षकों की सराहना नहीं मिल पाई थी। मगर सलमान की फैन फॉलोविंग इतनी जबरदस्त है कि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई करने में कामयाब हो ही जाती है। वैसे 'प्रेम रतन धन पायो' कई मायने खास है। इस फिल्म के जरिए एक बार फिर सलमान और सूरज बड़जात्या की हिट जोड़ी की वापसी हुई है और इसके साथ ही सलमान भी दर्शकों के बीच एक बार फिर प्रेम बनकर लौटे हैं।

    वहीं, पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर सलमान और सोनम कपूर की जोड़ी देखने को मिली है और चूंकि यह बिल्कुल साफ-सुथरी फिल्म है तो पूरी फैमिली एक साथ इसे देखने जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पांच दिनों में इस फिल्म के हिंदी वर्जन की कुल कमाई 143.39 करोड़ रुपये की हुई है। जबकि पहले चार दिन में विदेशों में इसने 59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह कुल 48 देशों का आंकड़ा है। इस तरह इसकी कुल कमाई का आंकड़ा 200 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

    शादी के बाद बॉलीवुड से दूर हुईं करिश्मा कपूर कमबैक पर बोलीं

    अमेरिका में इसने सबसे अच्छा बिजनेस किया है। आपको बता दें कि 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की पब्लिसिटी और एडवर्टिजमेंट में 20 करोड़ रुपये का खर्च किया गया। इस तरह यह फिल्म अपने प्रॉफिट के मामले में काफी आगे है। इस फिल्म को भारत में 4,500, जबकि विदेशों में 1,100 स्क्रीन्स मिली। इसमें सलमान, सोनम के अलावा नील नितिन मुकेश, स्वरा भास्कर, अनुपम खेर और अरमान कोहली जैसे सितारों ने भी अभिनय किया है।