Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद बॉलीवुड से दूर हुईं करिश्‍मा कपूर कमबैक पर बोलीं

    90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में शुमार करिश्‍मा कपूर ने 2003 में शादी के बाद अपनी फैमिली के लिए कैरियर से किनारा कर लिया। मगर इतने साल गुजरने के बावजूद अब भी उनका यही कहना है कि उन्‍होंने फिल्‍मों में वापसी को लेकर अब तक कोई फैसला

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Tue, 17 Nov 2015 05:11 PM (IST)

    मुंबई। 90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में शुमार करिश्मा कपूर ने 2003 में शादी के बाद अपनी फैमिली के लिए कैरियर से किनारा कर लिया। मगर इतने साल गुजरने के बावजूद अब भी उनका यही कहना है कि उन्होंने फिल्मों में वापसी को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। जबकि उनके फैंस जरूर उन्हें दोबारा स्क्रीन पर देखना चाहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशा गुप्ता का बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप, सोनम कपूर से भी था अफेयर!

    आपको बता दें कि फिलहाल करिश्मा के दो बच्चे हैं। जबकि पति संजय कपूर से अलग हो चुकी हैं। उनकी बेटी समायरा हाल ही में एक शाॅर्ट फिल्म 'बी हैप्पी' बनाने को लेकर सुर्खियों में थी। समायरा और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने मिलकर यह फिल्म बनाई है। एक फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग की गई थी। फिल्मों में वापसी पर करिश्मा ने कहा, 'मैंने अब तक स्क्रीन पर कमबैक को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। फिलहाल अभी मैं अपनी फैमिली के साथ बहुत ही बिजी हूं।'

    'खलनायक' के रीमेक के लिए सुभाष घई को मिला इतने करोड़ का ऑफर

    करिश्मा ने एक इवेंट में यह बात कही, जहां वो डायबिटीज को लेकर जागरूकता फैलाने के मकसद से शामिल हुई थीं। करिश्मा के मुताबिक, उन्हें इस तरह के सोश्ाल इवेंट में हिस्सा लेना अच्छा लगता है। इससे पहले उनकी बहन करीना ने भी कहा था कि करिश्मा अभी बॉलीवुड में कमबैक को लेकर कुछ भी प्लानिंग नहीं कर रही हैं। ऐसे में अब करिश्मा के बयान से यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या वो कभी ऐसा कर भी पाएंगी या नहीं।