Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'किस किसको प्यार करूं' को पहले दिन मिला दर्शकों का भरपूर प्यार

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 27 Sep 2015 10:44 AM (IST)

    कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' को पहले ही दिन दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के दिन ही 10.15 करोड़ का शानदार बिजनेस कर दिखाया। 'किस किसको प्यार करूं' के प्रवक्ता ने कहा, 'कपिल की बड़ी फैन

    मुंबई। कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' को पहले ही दिन दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के दिन ही 10.15 करोड़ का शानदार बिजनेस कर दिखाया।

    बेटी की सहेलियों के साथ 'लंच डेट' पर गए शाहरुख खान

    'किस किसको प्यार करूं' के प्रवक्ता ने कहा, 'कपिल की बड़ी फैन फॉलोइंग ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कराई है। इससे डेब्यू करने वाले एक्टर का उत्साह बढ़ता है।'

    इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में अरबाज खान, ऐली अवराम, सुप्रिया पाठक, वरुण शर्मा, मंजरी फडनिस, सिमरन कौर मुंडी और साई लोकुर जैसे एक्टर्स हैं।

    कपिल ने ट्विटर पर फैंस का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरी डेब्यू फिल्म को आपके इतने सारे प्यार के लिए शुक्रिया। अब ज्यादा जिम्मेदार महसूस कर रहा हूं। आप लोगों का शुक्रिया अदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। आपको प्यार।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म को मिल रही माउथ पब्लिसिटी और साथ में किसी और बड़ी फिल्म के रिलीज नहीं होने से इस वीकेंड कपिल की फिल्म का कलेक्शन और बढ़ने की उम्मीद है।

    ईशा देओल की फिल्म को ऑस्कर में मिली लेटरल एंट्री