'किस किसको प्यार करूं' को पहले दिन मिला दर्शकों का भरपूर प्यार
कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' को पहले ही दिन दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के दिन ही 10.15 करोड़ का शानदार बिजनेस कर दिखाया। 'किस किसको प्यार करूं' के प्रवक्ता ने कहा, 'कपिल की बड़ी फैन
मुंबई। कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' को पहले ही दिन दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के दिन ही 10.15 करोड़ का शानदार बिजनेस कर दिखाया।
बेटी की सहेलियों के साथ 'लंच डेट' पर गए शाहरुख खान
'किस किसको प्यार करूं' के प्रवक्ता ने कहा, 'कपिल की बड़ी फैन फॉलोइंग ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कराई है। इससे डेब्यू करने वाले एक्टर का उत्साह बढ़ता है।'
इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में अरबाज खान, ऐली अवराम, सुप्रिया पाठक, वरुण शर्मा, मंजरी फडनिस, सिमरन कौर मुंडी और साई लोकुर जैसे एक्टर्स हैं।
कपिल ने ट्विटर पर फैंस का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरी डेब्यू फिल्म को आपके इतने सारे प्यार के लिए शुक्रिया। अब ज्यादा जिम्मेदार महसूस कर रहा हूं। आप लोगों का शुक्रिया अदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। आपको प्यार।'
  Thank u so much to all of u for so much love for my debut movie.Now feeling more responsibilities.dont have words to thank u ppl. Love u:)))
   — KAPIL (@KapilSharmaK9) September 26, 2015
    फिल्म को मिल रही माउथ पब्लिसिटी और साथ में किसी और बड़ी फिल्म के रिलीज नहीं होने से इस वीकेंड कपिल की फिल्म का कलेक्शन और बढ़ने की उम्मीद है।    
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।