Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'किस किसको प्यार करूं' ने दो दिन में कमाए 18 करोड़ से ज्यादा

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 27 Sep 2015 02:23 PM (IST)

    कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' ने रिलीज के महज दो दिनों के अंदर ही शानदार कलेक्शन कर दिखाया है। अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शुक्रवार को 10.15 करोड़ रुपये कमाए थे। दो दिनों में फिल्म ने 18.75 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। देखा

    मुंबई। कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' ने रिलीज के महज दो दिनों के अंदर ही शानदार कलेक्शन कर दिखाया है। अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शुक्रवार को 10.15 करोड़ रुपये कमाए थे।

    'किस किसको प्यार करूं' को पहले दिन मिला दर्शकों का भरपूर प्यार

    दो दिनों में फिल्म ने 18.75 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। देखा जाए तो शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में कमी दर्ज की गई है।

    हालांकि माना जा रहा इस वीकेंड में फिल्म 30 करोड़ तक का कलेक्शन कर लेगी। व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी।

    उन्होंने ट्वीट किया, 'किस किसको प्यार करूं ने शुक्रवार और शनिवार को 18.75 करोड़ रुपये कमाए। भारत में ओपनिंग वीकेंड में 30 करोड़ तक कमा सकती है, जो शानदार है।'

    फिल्म को मिल रही माउथ पब्लिसिटी और साथ में किसी और बड़ी फिल्म के रिलीज नहीं होने से रविवार को कपिल की फिल्म का कलेक्शन और बढ़ने की उम्मीद है।

    इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में अरबाज खान, ऐली अवराम, सुप्रिया पाठक, वरुण शर्मा, मंजरी फडनिस, सिमरन कौर मुंडी और साई लोकुर जैसे एक्टर्स हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोपेज की सेक्स टेप दुनिया को दिखाना चाहते हैं उनके पूर्व पति