Box Office:जुड़वा 2 बनी वरुण धवन के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म, इसे पीछे छोड़ा
अब माना माना जा रहा है कि फिल्म जुड़वा 2 इसी तरह के अच्छे कलेक्शन के साथ 140 से ज़्यादा के लाइफ़ टाइम कलेक्शन तक पहुंच सकती है।
मुंबई। वरुण धवन के लिए उनके पिता डेविड धवन की निर्देशित फिल्म जुड़वा 2 सबकी लकी साबित हुई है। घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के सिर्फ़ 11वें दिन इस फिल्म ने वरुण धवन के नाम एक रिकॉर्ड करवा दिया है।
बॉक्स ऑफ़िस पर आठवें दिन 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लेने वाली जुड़वा 2 ने अपनी रिलीज़ के दूसरे हफ़्ते में 11वें दिन (सोमवार को ) दो करोड़ 91 लाख रूपये का कलेक्शन किया। फिल्म की कुल कमाई अब 119 करोड़ नौ लाख रूपये हो गई है और इसी के साथ वरुण धवन ने अपने करियर में एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। ये सोलो हीरो के रूप में वरुण धवन की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। जुड़वा 2 ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया के लाइफ टाइम बिज़नेस 116 करोड़ 60 लाख रूपये की कमाई को पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म में वरुण के साथ आलिया भट्ट जोड़ी थी और फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया की सीरीज़ का अगला भाग थी। अगर शाहरुख़ खान के साथ आई वरुण धवन की 148 करोड़ रूपये कलेक्शन वाली दिलवाले को छोड़ दे तो वरुण की साल 2015 में आई एबीसीडी 2 ने 105 करोड़ 74 लाख रूपये का कलेक्शन किया था। जुड़वा 2 का पहला वीकेंड चार दिनों का था, जिसकी कमाई 77 करोड़ 25 लाख रूपये थी जबकि दूसरे वीकेंड में फिल्म को 18 करोड़ 10 लाख रूपये मिले।
यह भी पढ़ें:Box Office: इस जुड़वा ने तो कमाल कर दिया, दूसरे वीकेंड में भी इतनी बम्पर कमाई
सैफ अली खान की फिल्म शेफ़ के बुरी तरह पिटने के बाद और इस हफ़्ते किसी बड़ी फिल्म के न होने के कारण वरुण धवन के पास अब दिवाली तक का मौका है। माना जा रहा है कि फिल्म 140 से ज़्यादा के लाइफ़ टाइम कलेक्शन तक पहुंच सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।