Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: इस जुड़वा ने तो कमाल कर दिया, दूसरे वीकेंड में भी इतनी बम्पर कमाई

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 10 Oct 2017 12:06 PM (IST)

    जुड़वा 2 का पहला वीकेंड चार दिनों का था, जिसकी कमाई 77 करोड़ 25 लाख रूपये थी जबकि दूसरे वीकेंड में फिल्म को...

    Box Office: इस जुड़वा ने तो कमाल कर दिया, दूसरे वीकेंड में भी इतनी बम्पर कमाई

    मुंबई। वरुण धवन स्टारर फिल्म जुड़वा 2 भले ही पहला हफ़्ता पूरा होने पर 100 करोड़ रूपये की कमाई से थोड़ी दूर रह गई हो लेकिन फिल्म ने दूसरे वीक और ख़ासकर वीकेंड में कलेक्शन का जो तूफ़ान मचाया है उसकी उम्मीद तो किसी ने नहीं की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थोड़ा पीछे जा कर याद कीजिये। डेविड धवन निर्देशित फिल्म जुड़वा 2 ने शुक्रवार को चार करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन किया, जिससे फिल्म की कमाई 102 करोड़ 33 लाख रूपये तक पहुंच गई। पहले हफ़्ते के आम दिनों में कलेक्शन चार से छह करोड़ रूपये थे और सामान्यतः यह माना गया कि अब यही ट्रेंड आम दिनों में रहेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ फिल्म ने दूसरे शनिवार को पांच करोड़ 75 लाख रूपये और दूसरे रविवार को आठ करोड़ 10 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया। जुड़वा 2 का पहला वीकेंड चार दिनों का था, जिसकी कमाई 77 करोड़ 25 लाख रूपये थी जबकि दूसरे वीकेंड में फिल्म को 18 करोड़ 10 लाख रूपये मिले। फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन अब 116 करोड़ 18 लाख रूपये हो गया है।

    यह भी पढ़ें:Box Office: जुड़वा 2 हुई 100 करोड़ पार , वरुण धवन के लिए ऐसा हुआ तीसरी बार

     

    ये वरुण धवन की लगातार नवी हिट है। अगर शाहरुख़ खान के साथ आई वरुण धवन की 148 करोड़ रूपये कलेक्शन वाली दिलवाले को छोड़ दे तो वरुण की ये तीसरी सोलो फिल्म है जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है। इसी साल आई फिल्म ' बद्रीनाथ की दुल्हनिया' ने 116 करोड़ 68 लाख रूपये और साल 2015 में आई एबीसीडी 2 ने 105 करोड़ 74 लाख रूपये का कलेक्शन किया था।

    comedy show banner
    comedy show banner