Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहुबली के इन 'चेलों' में कमाई के लिए मची मार-काट, ऐसा हुआ हाल

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 04 Oct 2017 12:08 PM (IST)

    बता दें कि शुरू में बाहुबली के लिए विवेक ओबराय स्टारर विवेगम भी बड़ा ख़तरा बन गई थी, जब उसने चेन्नई बॉक्स ऑफ़िस पर बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

    Hero Image
    बाहुबली के इन 'चेलों' में कमाई के लिए मची मार-काट, ऐसा हुआ हाल

    मुंबई। आमतौर पर गुरु को अपने अपने चेलों की काबिलियत और सफलता से कोई ख़तरा नहीं होता। बॉक्स ऑफ़िस पर अपार कमाई कर सबकी गुरु बन बैठी बाहुबली को हाल ही में दक्षिण की दो फिल्मों से ख़तरा हो गया था , लेकिन इस गुरूजी के आगे जाना उनके चेलों यानि जय लव कुश और स्पाइडर के लिए इतना आसान नहीं था। फिर ही दोनों ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई का तूफ़ान मचा रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हाँ हम बात कर रहे हैं जूनियर एनटीआर की फिल्म जय लव कुश और महेश बाबू के स्पाइडर की। के एस रवींद्र निर्देशित तेलुगु की एक्शन ड्रामा फिल्म जय लव कुश ने अपनी रिलीज़ के 11वें दिन 125 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है। दूसरे हफ़्ते में प्रवेश कर गई इस फिल्म ने पहले वीक में 108 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म को दूसरे वीकेंड पर 12 करोड़ रूपये का कलेक्शन मिला। रिलीज़ के सिर्फ दो दिन में वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफ़िस से 60 करोड़ रूपये से ज़्यादा की कमाई करने वाली जय लव कुश ने पहले दिन ही 49 करोड़ रूपये बटोर लिए थे। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन टी रामाराव के ग्रैंड सन जूनियर एनटीआर ने इस फिल्म ने ट्रिपल रोल किया है। बताया जाता है कि डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इस फिल्म में करीब 86 करोड़ रूपये लगाए थे और अब तक उनको 71 करोड़ रुपए वापस मिल चुके हैं। जूनियर एनटीआर की नज़र अब अपनी ही फिल्म 'जनता गार्गे' के 135 करोड़ के कलेक्शन पर टिकी है।

    यह भी पढ़ें:माल कमाने के लिए गोलमाल वालों की चौतरफ़ा चाल, बॉलीवुड में ऐसा होगा पहली बार

     

    उधर पहले दिन ही 51 करोड़ रूपये का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन करने वाली महेश बाबू की स्पाइडर की कमाई की रफ़्तार भले ही धीमी हो गई हो लेकिन रुकी नहीं है। तेलुगु सहित चार भाषाओं में बनी स्पाइडर, 27 सितंबर को रिलीज़ हुई थी और फिल्म ने अब तक 102 करोड़ रूपये का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है। स्पाइडर ने सिर्फ साऊथ ही नहीं नार्थ इंडिया के मार्किट से भी छह करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। ए आर मुरुगादौस निर्देशित इस स्पाई एक्शन थ्रिलर को अब हिंदी में भी बनाने की बात चल रही है।

    यह भी पढ़ें:संजय दत्त की फिल्म कानूनी पचड़े में, महाराजा के वंशजों ने दी लीगल नोटिस

    ओवरसीज़ में भी इन दोनों फिल्मों का क्रेज़ बना हुआ है। अमेरिका में जहां 'जय लव कुश' ने डेढ़ लाख डॉलर यानि 10 करोड़ रूपये के करीब कमाई कर ली है, वहीं स्पाइडर भी नौ करोड़ 55 लाख रुपए जुटा चुका है।