Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त की फिल्म कानूनी पचड़े में, महाराजा के वंशजों ने दी लीगल नोटिस

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 03 Oct 2017 01:57 PM (IST)

    इस बीच फिल्म के निर्माताओं ने नोटिस मिलने की पुष्टि की है और कहा है कि उन्हें इस बात को लेकर आश्चर्य है।

    Hero Image
    संजय दत्त की फिल्म कानूनी पचड़े में, महाराजा के वंशजों ने दी लीगल नोटिस

    मुंबई। संजय दत्त की अगली घोषित फिल्म ' द गुड महाराजा ' मुश्किल में पड़ती नज़र आ रही हैं क्योंकि पूर्व रियासत नवानगर(जामनगर) के महाराजा जाम साहिब दिग्विजय सिंह जी रंजीत सिंह जी के वंशजों ने बिना अनुमति के फिल्म बनने को लेकर निर्देशक ओमंग कुमार, निर्माता और स्टूडियो को लीगल नोटिस दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि महाराजा की कानूनी वंशज हर्षदा कुमारी और हिमांशु कुमारी ने बिना उनकी अनुमति के जामनगर के दिवंगत महाराजा पर फिल्म बनाने पर सख्त आपत्ति की है। पिछले दिन ही ओमंग कुमार ने घोषणा की थी कि वो संजय दत्त को लेकर एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसका नाम द गुड महाराजा होगा। उन्होंने फिल्म का एक लुक भी जारी किया था। भूमि के बाद ओमंग कुमार की ये दूसरी फिल्म होगी। वंशजों के वकील के मुताबिक महाराजा की दोनों बेटियों ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि उनके पिता के जीवन और उससे जुड़ी कहानी को लेकर उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई। नवानगर की इस रियासत ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पोलैंड के सैकड़ों अनाथ बच्चों को शरण दी थी। अगर बिना अनुमति के फिल्म बनाई जाती है और तथ्यों को तोड़मरोड़ कर पेश किया जाता है तो इससे महाराजा की समाज में छवि धूमिल होने का ख़तरा है।

    यह भी पढ़ें:Box Office:वरुण धवन ने दी शाहरुख़ को मात, बर्थडे पर बापू ने दिया ऐसा रिटर्न गिफ़्ट

    इस बीच फिल्म के निर्माताओं ने नोटिस मिलने की पुष्टि की है और कहा है कि उन्हें इस बात को लेकर आश्चर्य है। पोलैंड में शूटिंग के लिए वहां के अधिकारीयों से भी अनुमति ली जा रही है और स्क्रिप्ट पर भी काम जारी है। महाराजा के वंशजों से भी इस बारे में बात की जाएगी।