Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुंडे की जबरदस्त ओपनिंग, 100 करोड़ की राह पर

    By Edited By:
    Updated: Wed, 19 Feb 2014 03:07 PM (IST)

    लगता है अली अब्बास जफर की फिल्म गुंडे दर्शकों की कसौटी पर खड़ी उतर पाई है। फिल्म की ओपनिंग जबरदस्त रही। फिल्म ने रिलीज के पहले सप्ताह में ही 43 करोड़ की कमाई कर डाली है। अगर ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।

    Hero Image

    मुंबई। लगता है अली अब्बास जफर की फिल्म गुंडे दर्शकों की कसौटी पर खड़ी उतर पाई है। फिल्म की ओपनिंग जबरदस्त रही। फिल्म ने रिलीज के पहले सप्ताह में ही 43 करोड़ की कमाई कर डाली है। अगर ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : पाकिस्तान में गुंडे पर लगी पाबंदी, फिर भी देख रहें हैं लोग

    14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के दिन रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 15.5 करोड़ रुपये और दूसरे दिन शनिवार को 11.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने पहले दो दिनों में 27 करोड़ की कमाई कर ली है।

    पढ़ें : फिल्म रिव्यू : (गुंडे तीन स्टार)

    फिल्म समीक्षकों पहले ही अनुमान लगाया था कि फिल्म छुट्टी के दिन यानी रविवार को बड़ा कलेक्शन करने में सफल होगी। प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह की ये फिल्म भारत में लगभग 2,800 सिंगल स्क्रीन पर रिलीज हुई है। गुंडे की अच्छी शुरुआत देखकर लगता है फिल्म इस साल की बड़ी हिट साबित होगी।