Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में पाबंदी के बावजूद देखी जा रही है 'गुंडे'

    By Edited By:
    Updated: Mon, 17 Feb 2014 11:58 AM (IST)

    पाकिस्तान सरकार ने 'गुंडे' और 'हंसी तो फंसी' जैसी भारतीय फिल्मों को एनओसी देने से मना कर दिया इसलिए ये फिल्में वहां रिलीज नहीं हो पा रही हैं। लेकिन मजेदार बात यह है कि पाबंदी के बावजूद यहां के लोग इन फिल्मों का मजा ले रहे हैं।

    कराची। पाकिस्तान सरकार ने 'गुंडे' और 'हंसी तो फंसी' जैसी भारतीय फिल्मों को एनओसी देने से मना कर दिया इसलिए ये फिल्में वहां रिलीज नहीं हो पा रही हैं। लेकिन मजेदार बात यह है कि पाबंदी के बावजूद यहां के लोग इन फिल्मों का मजा ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: गुंडे का रिव्यू

    दरअसल, पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय फिल्मों को एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) देने से मना कर दिया है। वहां के संघीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय फिल्मों के डिस्ट्रिब्यूटरों और एग्जिबिटरों से कहा है कि वह नए नियम और नियमनों को अंतिम रूप दे रहे हैं और जब तक संघीय कैबिनेट से इन्हें मंजूरी नहीं मिल जाती, तब तक फिल्मों को एनओसी नहीं दी जा सकती।

    बॉलीवुड की तमाम चटपटी और एक्सक्लूसिव खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    जबकि यहां के केबल ऑपरेटर रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और अर्जुन कपूर जैसे सितारों की फिल्म गुंडे को केबल के जरिए दर्शकों को दिखा रहे हैं। यहां के कापरी सिनेमा के मैनेजर ने बताया, 'कानूनन हम सिनेमाहॉल में गुंडे को नहीं दिखा सकते, जबकि विडंबना यह है कि गुंडे की पाइरेटेड कॉपी पूरे कराची शहर में केबल पर दिखाई जा रही है।'