Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office:तीसरे हफ़्ते में रिकार्ड बनाने के बाद सोमवार को गोलमाल अगेन धड़ाम

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 08 Nov 2017 12:03 PM (IST)

    बाहुबली के बाद गोलमाल अगेन ही थर्ड वीकेंड पर सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्म है। इसे 10 करोड़ 58 लाख रूपये मिले हैं ।

    Box Office:तीसरे हफ़्ते में रिकार्ड बनाने के बाद सोमवार को गोलमाल अगेन धड़ाम

    मुंबई। बाहुबली-द कन्क्लूजन के बाद इस साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने और तीसरे वीकेंड पर भी दूसरी सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बनने के बाद गोलमाल अगेन को बॉक्स ऑफ़िस सोमवार को तगड़ा झटका लगा है और कमाई में भारी गिरावट दर्ज़ की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म गोलमाल अगेन ने तीसरे हफ़्ते के सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर मात्र एक करोड़ 25 लाख रूपये की कमाई की है। झटका इस बात का भी है क्योंकि फिल्म का तीन से चार करोड़ का बना ट्रेंड भी टूट गया है जिससे अब 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने में और भी वक्त लगेगा। गोलमाल अगेन का नेट इंडिया कलेक्शन अब 194 करोड़ 77 लाख रूपये हो गया है। गोलमाल ने तीसरे वीकेंड पर चार करोड़ 85 लाख रूपये का कलेक्शन किया था और इस कारण फिल्म ने एक रिकार्ड भी बनाया। बाहुबली के बाद गोलमाल अगेन ही थर्ड वीकेंड पर सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्म है। इसे 10 करोड़ 58 लाख रूपये मिले हैं । सरप्राइज़िन्गली, इरफ़ान स्टारर हिंदी मीडियम सात करोड़ 51 लाख रूपये के साथ तीसरे स्थान पर है । उसके बाद क्रमशः जुड़वा 2 (7.19 करोड़) , बद्रीनाथ की दुल्हनिया (6.95 करोड़) और जॉली एलएलबी 2 (6.26 करोड़) हैं ।

    यह भी पढ़ें:Box Office: सोमवार को नहीं हुआ ऐसा इत्तेफ़ाक जैसा अब तक होता था

    इस साल रिलीज़ हुई ओरिजनल हिंदी फिल्मों में कमाई के मामले में पहले ही टॉप पर पहुंच चुकी गोलमाल अगेन के सामने अब भी बड़ा मैदान है और खासकर तब तक जब तक संजय लीला भंसाली की पद्मावती रिलीज़ नहीं हो जाती।

    comedy show banner