Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: सोमवार को नहीं हुआ ऐसा इत्तेफ़ाक जैसा अब तक होता था

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 08 Nov 2017 11:57 AM (IST)

    सिद्धार्थ और सोनाक्षी की ये इत्तेफ़ाक, 48 साल पहले आई राजेश खन्ना और नंदा की इत्तेफ़ाक का नया वर्ज़न है। उस फिल्म को यश चोपड़ा ने निर्देशित किया था।

    Box Office: सोमवार को नहीं हुआ ऐसा इत्तेफ़ाक जैसा अब तक होता था

    मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म इत्तेफ़ाक ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर पहले वीकेंड में उम्मीदों को जगाये रखने लायक कलेक्शन तो किये लेकिन हफ़्ते के पहले दिन हक़ीकत नज़र आ गई।

    शाहरुख़ खान और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी अभय चोपड़ा निर्देशित इत्तेफ़ाक ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के पहले सोमवार को दो करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने चार करोड़ पांच लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और वीकेंड ख़त्म होते ही कलेक्शन आधे के आसपास हो गए। पहले वीकेंड में सोलह करोड़ रूपये से अधिक की कमाई करने वाली इत्तेफ़ाक का अब नेट इंडिया कलेक्शन 18 करोड़ 30 लाख रूपये हो गया है। ट्रेड सर्किल के मुताबिक फिल्म को इस हफ़्ते में अपने कलेक्शन को मजबूत करने के लिए दो से तीन करोड़ प्रतिदिन की कमाई करनी होगी। इत्तेफ़ाक-It Happened One Night के सामने अब कोई बड़ी हिंदी फिल्म नहीं है लेकिन जिस तरह से गोलमाल अगेन अपना कमाल दिखा रही है, उससे इत्तेफ़ाक के कलेक्शन पर असर तो जरूर पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:Box Office पर धीरे धीरे हो रहा है ये इत्तेफ़ाक, जानिये पहले वीकेंड की कमाई

    सिद्धार्थ और सोनाक्षी की ये इत्तेफ़ाक, 48 साल पहले आई राजेश खन्ना और नंदा की इत्तेफ़ाक का नया वर्ज़न है। उस फिल्म को यश चोपड़ा ने निर्देशित किया था।

    comedy show banner
    comedy show banner