Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दम लगा के हईशा' ने की 10.64 करोड़ की कमाई

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Sat, 07 Mar 2015 02:10 PM (IST)

    पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'दम लगा के हईशा' ने अब तक बॉक्स-ऑफिस पर 10.64 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म को न सिर्फ आलोचकों ने सराहा है बल्कि दर्शको ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'दम लगा के हईशा' ने अब तक बॉक्स-ऑफिस पर 10.64 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म को न सिर्फ आलोचकों ने सराहा है बल्कि दर्शकों और इंडस्ट्री के लोग भी फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म रिव्यू: दम लगा के हईशा (4 स्टार)

    व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ' शुक्रवार को 1.12 करोड़, शनिवार को 2.14 करोड़, रविवार को 2.86 करोड़, सोमवार को 1.08 करोड़, मंगलवार को 1.11 करोड़, बुधवार को 1.08 करोड़, गुरुवार को 1.24 करोड़। इस तरह पिछले एक हफ्ते में फिल्म ने कुल 10.64 करो़ड़ की कमाई की है।

    शाहरुख के शो पर नहीं जाने की खबरों पर कपिल की सफाई

    हालांकि फिल्म का कलेक्श उतना बढ़िया नहीं है लेकिन आयुष्मान खुराना के लिए राहत देने वाला है क्योंकि उनकी पिछली फिल्म 'हवाईजादा' बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह विफल हो गई थी।

    ये क्या! सलमान के पास नहीं है ईमेल आईडी