Box Office: बैंक चोरो को मिली सज़ा, क्या दर्शकों को नहीं आया मज़ा
बैंक चोर की पहले दिन की कमाई रितेश की फिल्म बैंजो की पहले दिन के कलेक्शन ( एक करोड़ 70 लाख रूपये ) से कम और बैंगिस्तान ( एक करोड़ ) से ज़्यादा रही है।
मुंबई। रितेश देशमुख और विवेक ओबराय जब भी बड़े परदे पर आते हैं जमकर धमाल करते हैं। खूब मस्ती करते हैं। लेकिन लगता है इस बार उनकी बैंक चोरी दर्शकों को रास नहीं आई। फिल्म बैंक चोर पहले दिन डेढ़ करोड़ भी नहीं पहुंच पाई।
बंपी निर्देशित बैंक चोर एक कॉमेडी फिल्म है और ये रितेश देशमुख और उनके चोरों के गैंग की कहानी है। फिल्म में विवेक ओबराय ने पुलिसवाले बने हैं। इस शुक्रवार को रिलीज़ हुई बैंक चोर ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक करोड़ 40 लाख रूपये की कमाई की है । देश में 700 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई इस फिल्म को लेकर डेढ़ से दो करोड़ की ओपनिंग का अनुमान लगाया गया था लेकिन फिर भी कलेक्शन कम पड़ गए। फिल्म को अब शनिवार को अच्छी कमाई करनी पड़ेगी क्योंकि ट्रेड पंडितों के मुताबिक रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल है और उससे फिल्म के कलेक्शन पर फर्क पड़ सकता है। बैंक चोर की पहले दिन की कमाई रितेश की फिल्म बैंजो की पहले दिन के कलेक्शन ( एक करोड़ 70 लाख रूपये ) से कम और बैंगिस्तान ( एक करोड़ ) से ज़्यादा रही है।
यह भी पढ़ें:Box Office: सितम्बर में चीन के 4000 स्क्रीन्स में रिलीज़ होगी बाहुबली
इस बीच एक हफ्ता पूरा होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत और कृति सनोन की फिल्म राब्ता की कमाई साढ़े 24 करोड़ तक ही पहुंच पाई है जबकि चार हफ्ते पूरे होने के बाद हिंदी मीडियम का कलेक्शन 65 करोड़ पार कर गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।